Live Match के दौरान युजवेंद्र चहल ने कैमरे के सामने दी गाली...इस क्रिकेटर को Out कर खो बैठे आपा, देखें video

punjabkesari.in Wednesday, Apr 02, 2025 - 11:23 AM (IST)

नेशनल डेस्क: आईपीएल 2025 के 1 अप्रैल को खेले गए एक और रोमांचक मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स आमने-सामने थे। इकाना स्टेडियम में खेले गए इस मैच में लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 171 रन का स्कोर खड़ा किया। हालांकि, टीम के प्रमुख बल्लेबाज ऋषभ पंत, मिचेल मार्श और डेविड मिलर कोई बड़ा योगदान नहीं दे सके। लेकिन निकोलस पूरन ने शानदार अंदाज में 30 गेंदों में 44 रन की पारी खेलकर लखनऊ को मज़बूत स्थिति में लाने की कोशिश की। मगर, पूरन का यह प्रयास ज्यादा देर तक नहीं टिक सका, क्योंकि युजवेंद्र चहल की फिरकी ने उनकी पारी पर ब्रेक लगा दिया।

निकोलस पूरन को आउट कर गुस्से में दिखे चहल
मैच के दौरान 11वें ओवर में मार्कस स्टोइनिस की गेंदों पर पूरन ने एक चौका और एक लंबा छक्का जड़ा, जिससे लखनऊ का रन रेट तेज़ हो गया। लेकिन अगले ही ओवर में युजवेंद्र चहल ने उन्हें चकमा दे दिया। 12वें ओवर की दूसरी गेंद पर पूरन ने बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की, लेकिन गेंद सही से बल्ले पर नहीं आई और सीधी हवा में चली गई। ग्लेन मैक्सवेल ने आसान कैच लपककर पूरन की पारी का अंत किया।

जैसे ही पूरन आउट हुए, कैमरा चहल की ओर घूमा और वह भावनाओं में बहते हुए कुछ कड़े शब्द कहते दिखे, जिसे सोशल मीडिया पर फैंस ने तुरंत नोटिस कर लिया। चहल का यह गुस्सा मैदान पर उनके जुनून को दर्शा रहा था।

पंजाब किंग्स के लिए पहला विकेट
युजवेंद्र चहल इस सीज़न में पंजाब किंग्स के लिए डेब्यू कर रहे हैं। उनका पहला मैच गुजरात टाइटंस के खिलाफ था, जहां उन्हें कोई विकेट नहीं मिला था। लेकिन लखनऊ के खिलाफ उन्होंने निकोलस पूरन को आउट कर IPL 2025 में अपना खाता खोला।
   


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News