Divorce: 45 मिनट में हुआ क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा का तलाक, जज ने पूछा कारण तो कपल ने बताई ये वजह

punjabkesari.in Friday, Feb 21, 2025 - 01:28 PM (IST)

नेशनल डेस्क: भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा अब आधिकारिक रूप से अलग हो चुके हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 20 फरवरी 2025 को मुंबई के बांद्रा फैमिली कोर्ट में दोनों का तलाक फाइनल हुआ। यह फैसला आपसी सहमति से लिया गया, जिससे दोनों ने अपने अलग-अलग रास्ते चुन लिए।

लंबे समय से चल रही थीं तलाक की अटकलें

कई महीनों से दोनों के रिश्ते में अनबन की खबरें सामने आ रही थीं। कुछ समय पहले, चहल और धनश्री ने सोशल मीडिया पर एक-दूसरे को अनफॉलो कर दिया था, जिसके बाद से उनके संबंधों को लेकर अटकलें तेज हो गई थीं। हालांकि, इस दौरान दोनों ने सार्वजनिक रूप से कोई बयान नहीं दिया था। कोर्ट सेशन में चहल और वर्मा के लिए लगभग 45 मिनट तक अनिवार्य काउंसलिंग सेशन चला। इस दौरान जब जज ने पूछताछ की तो दोनों पक्षों ने आपसी सहमति से तलाक लेने के अपने इरादे की पुष्टि की। आगे की पूछताछ से पता चला कि दोनों अपने निर्णय को अंतिम रूप देने से पहले 18 महीने तक अलग रह रहे थे। 

धनश्री वर्मा का सोशल मीडिया पोस्ट चर्चा में

तलाक के बाद धनश्री वर्मा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा, “स्ट्रेस्ड से ब्लेस्ड”, जिसमें उन्होंने जीवन में आस्था और सकारात्मकता बनाए रखने की बात कही। इस पोस्ट को उनके तलाक से जोड़कर देखा जा रहा है।

तलाक के बदले 60 करोड़ रुपये देने होंगे
हाल ही में यह भी दावा किया गया कि अगर दोनों अलग होते हैं तो चहल को तलाक के बदले 60 करोड़ रुपये देने होंगे। हालांकि, यह सिर्फ अटकलें हैं और इस पर कोई ठोस पुष्टि नहीं हुई है।

कई महीनों से रह रहे थे अलग

 न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, 20 फरवरी को सुबह 11 बजे धनश्री कोर्ट पहुंचीं, जहां 45 मिनट की काउंसलिंग के बाद दोनों ने अपने फैसले पर अडिग रहते हुए तलाक ले लिया। बताया जा रहा है कि वे पिछले कुछ महीनों से अलग रह रहे थे। हालांकि, अब तक चहल या धनश्री की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। दरअसल, कोर्ट में चहल और धनश्री से जब अलग होने के कारण के बारे में पूछा तो दोनों ने कंपैटिबिलिटी इश्यू (compatibility issues) को मुख्य कारक बताया। जज द्वारा उनकी शादी को खत्म करने का अंतिम निर्णय शाम 4:30 बजे लिया गया, जिससे वे आधिकारिक तौर उनका वैवाहिक बंधन से हमेशा के लिए खत्म हो गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News