YSR कांग्रेस ने मोदी सरकार के खिलाफ दिया अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस

punjabkesari.in Thursday, Mar 15, 2018 - 08:37 PM (IST)

नई दिल्ली: आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा प्रदान करने से केंद्र सरकार ने इंकार कर अपने लिए एक नया विरोधी भी पैदा कर लिया। कल तक जिस पार्टी का बीजेपी को संसद में समर्थन प्राप्त था वही पार्टी अब उसके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश करने की तैयारी में है। वाईएसआर कांग्रेस ने गुरुवार को भाजपा नीत राजग सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश करने का नोटिस भी जारी कर दिया है। पार्टी के सांसद वाईवी सुब्बारेड्डी ने इस प्रस्ताव के लिए लोकसभा सचिवालय को शुक्रवार की कार्यसूची में शामिल करने का नोटिस दिया है। यह प्रस्ताव तभी स्वीकार हो सकता है अगर सदन के कम से कम 50 सदस्यों का समर्थन प्राप्त हो। वाईएसआर कांग्रेस के लोस में 9 सदस्य हैं। अगर ये स्वीकार हो जाता है तो यह मोदी सरकार के खिलाफ पहला अविश्वास प्रस्ताव होगा। वाईएसआर प्रमुख जगनमोहन रेड्डी ने विभिन्नि पार्टियों के नेताओं को प्रस्ताव का समर्थन करने को लिखा है पत्र में यह भी लिखा हे कि अगर केंद्र राज्य को विशेष दर्जा नहीं देता तो उनकी पार्टी के सभी सांसद 6 अप्रेल को इस्तीफा देंगे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News