'बेटे के साथ राम मंदिर जाने की थी इच्छा, लेकिन...', यूट्यबूर ने किया गार्ड का सपना पूरा

punjabkesari.in Friday, Jun 07, 2024 - 12:02 PM (IST)

नेशनल डेस्क: सोशल मीडिया पर दिल छू लेने वाला वीडियो सामने आया है। इसमें यूट्यूबर अपनी सोसायटी के गार्ड को अयोध्या के राम मंदिर लेकर पहुंचे हैं। वीडियो देख  लोग काफी भावुक हो रहे हैं।

<

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Anish Bhagat (@anishbhagatt)

>

वीडियो में एक शख्स को सिक्योरिटी गार्ड की  यूनिफार्म पहने हुए देखा जा सकता है। यूट्यूबर ने गार्ड से पूछा कि वो 65 साल की उम्र में काम क्यों कर रहे हैं। इसके जवाब में गार्ड ने कहा, “मेरा एक ही बेटा है, जिसने मुझे घर से निकाल दिया है।”

PunjabKesari

 इस पर यूट्यूबर उनसे सवाल करता है कि अगर वो एक दिन के लिए उन्हें अपना बेटा माने तो वो उससे क्या चाहेंगे। पहले गार्ड इस पर हिचकिते हैं, लेकिन बाद में अपनी इच्छा के बारे में बताते हुए कहते हैं कि वह बेटे के साथ राम मंदिर जाना चाहते हैं, लेकिन उसने घर से निकाल दिया। ये बात सुनकर गार्ड बेहद खुश और उत्साहित हो जाता है। वो कहता है, “मैं जल्दी से अपने कपड़े ले आता हूं।” वीडियो में आगे यूट्यूबर को ‘ब्यास जी’ के साथ राम मंदिर में भगवान की पूजा करते देखा जा सकता है।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News