अब YouTube Shorts में भी आया इंस्टाग्राम जैसा फीचर! जानिए यूजर्स को क्या मिलेगा फायदा?

punjabkesari.in Thursday, Oct 23, 2025 - 11:57 AM (IST)

नेशनल डेस्क। अगर आप उन लोगों में से हैं जो एक बार यूट्यूब शॉर्ट्स देखना शुरू करने के बाद घंटों तक स्क्रॉल करते रहते हैं तो गूगल के स्वामित्व वाली कंपनी यूट्यूब ने आपकी इस आदत को नियंत्रित करने के लिए एक शानदार नया फीचर जारी किया है। इंस्टाग्राम की तरह दिखने वाला यह फीचर यूज़र्स को अपना वॉच टाइम लिमिट (देखने की समय सीमा) खुद सेट करने का विकल्प देगा। यह फीचर यूज़र्स को अपने समय को बेहतर ढंग से प्रबंधित करने और अंतहीन स्क्रॉलिंग को रोकने में मदद करेगा।

कस्टमाइजेबल टाइम लिमिट की सुविधा

यूट्यूब का यह नया फीचर यूज़र्स को पूरी छूट देता है कि वे अपने शॉर्ट्स देखने की सीमा खुद तय करें। कंपनी की तरफ से कोई सेट लिमिट नहीं होगी। यूज़र अपनी सुविधा और ज़रूरत के अनुसार 30 मिनट, एक घंटा या 2 घंटे तक की समय सीमा निर्धारित कर सकते हैं।

PunjabKesari

जैसे ही यूज़र द्वारा सेट की गई यह समय सीमा पूरी होगी उनके पास एक नोटिफिकेशन आ जाएगा। यूज़र इस नोटिफिकेशन को डिसमिस तो कर सकते हैं लेकिन यह उन्हें उनके द्वारा निर्धारित की गई बाउंड्री की याद दिला देगा जिससे घंटों तक चलने वाली स्क्रॉलिंग पर ब्रेक लग सकेगा।

यह भी पढ़ें: RBI New ATM Rules: ATM कार्ड यूजर्स ध्यान दें! बार-बार ATM से निकाला कैश तो लगेगी इतने की चपत

फीचर को कैसे इस्तेमाल करें और पैरेंटल कंट्रोल

कंपनी ने इस फीचर को रोल आउट करना शुरू कर दिया है और इसे सभी यूज़र्स के लिए उपलब्ध होने में कुछ समय लग सकता है। यूज़र यूट्यूब सेटिंग्स में जाकर इस सुविधा के लिए अपनी टाइम लिमिट आसानी से सेट कर सकेंगे।

PunjabKesari

सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि आगे चलकर इस सुविधा को पैरेंटल कंट्रोल में भी शामिल किया जाएगा। इससे माता-पिता द्वारा निर्धारित की गई समय सीमा को बच्चे डिसमिस नहीं कर पाएंगे जिससे पैरेंट्स को बच्चों के स्क्रीन टाइम पर ज़्यादा नियंत्रण मिल पाएगा। यह नया टूल यूज़र्स को डिजिटल प्लेटफॉर्म का ज़िम्मेदारी से इस्तेमाल करने के लिए प्रेरित करेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Rohini Oberoi

Related News