केरलः पुलिस थाने में युवक ने मिट्टी का तेल छिड़ककर खुद को लगाई आग, हालत गंभीर

punjabkesari.in Sunday, Mar 24, 2024 - 06:59 PM (IST)

नेशनल डेस्कः केरल के उत्तरी पलक्कड़ जिले के एक पुलिस थाने में रविवार को उस वक्त एक नाटकीय दृश्य देखने को मिला जब एक व्यक्ति ने खुद पर मिट्टी का तेल छिड़क कर परिसर में खुद को आग लगा ली। पुलिस ने इसकी जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि आत्महत्या का प्रयास करने वाले व्यक्ति की पहचान राजेश (30) के तौर पर हुई है।

पुलिस ने बताया कि उसने दोपहर में यहां अलाथुर पुलिस थाने में आत्महत्या करने का प्रयास किया। उन्होंने बताया कि वह 90 फीसदी जल गया और उसे पास के तालुक अस्पताल ले जाया गया, जहां से अब उसे सरकारी मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है।

पुलिस के अनुसार, एक महिला द्वारा दायर उत्पीड़न की शिकायत के आधार पर थाने में बुलाए जाने के कुछ घंटों बाद राजेश ने खुद को आग लगा ली। हालांकि, दोनों पक्षों के साथ चर्चा के बाद मामला सुलझ गया, लेकिन कुछ देर बाद राजेश थाने वापस आया और अपने शरीर पर मिट्टी का तेल छिड़क लिया और खुद को आग लगा ली। पुलिस ने बताया कि उसकी हालत गंभीर है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Recommended News

Related News