Health Alert: कम उम्र के युवाओं में ब्रेस्ट कैंसर का बढ़ता ख़तरा! कहीं cosmetic products तो नहीं कारण, एक्सपर्ट से जानें

punjabkesari.in Wednesday, Oct 08, 2025 - 01:07 PM (IST)

नेशनल डेस्क: पिछले कुछ दशकों में ब्रेस्ट कैंसर के मामलों में बदलाव देखने को मिला है। पहले यह बीमारी अधिकतर 60 साल से ऊपर की उम्र की महिलाओं में पाई जाती थी, लेकिन अब 30-40 साल की उम्र की महिलाएं भी इसका शिकार हो रही हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि इसके कई कारण हो सकते हैं, जिनमें जीवनशैली, खानपान और कुछ कॉस्मेटिक प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल भी शामिल है।

कॉस्मेटिक प्रोडक्ट्स और ब्रेस्ट कैंसर
ब्रेस्ट कैंसर यूके साइंस पैनल की रिसर्च में यह दावा किया गया है कि कॉस्मेटिक प्रोडक्ट्स में पाए जाने वाले केमिकल्स शरीर में प्रवेश कर एस्ट्रोजन हार्मोन के काम को प्रभावित कर सकते हैं, जिससे ट्यूमर का खतरा बढ़ सकता है। हालांकि, शोधकर्ताओं ने यह भी स्पष्ट किया कि अभी तक मानव अध्ययन सीमित हैं और निष्कर्ष पूरी तरह निश्चित नहीं हैं। इसलिए इन प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल सावधानी और सीमित मात्रा में करना ही सुरक्षित माना जा रहा है।

कम उम्र में ब्रेस्ट कैंसर के मामले क्यों बढ़े?
दिल्ली के आरएमएल हॉस्पिटल की महिला रोग विभाग की एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. सलोनी चड्ढा के अनुसार, कम उम्र में ब्रेस्ट कैंसर का मुख्य कारण खराब खानपान, अस्वस्थ लाइफस्टाइल, शराब और धूम्रपान का बढ़ता प्रचलन है। वहीं, डायग्नोस्टिक तकनीक में सुधार और महिलाओं में जागरूकता बढ़ने से अब कम उम्र में कैंसर के मामले भी सामने आ रहे हैं।

ब्रेस्ट कैंसर के मुख्य लक्षण
➤ ब्रेस्ट या इसके आसपास गांठ महसूस होना
➤ ब्रेस्ट के आकार या आकृति में बदलाव
➤ ब्रेस्ट की त्वचा में गड्ढे या खुरदरापन
➤ निप्पल का अंदर की ओर मुड़ना

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mansa Devi

Related News