ना बैंड, ना बाजा, ना बारात... ट्रेन में सबके सामने लड़के ने लड़की को बनाया अपनी दुल्हन, देखें वायरल वीडियो

punjabkesari.in Thursday, Nov 30, 2023 - 06:15 PM (IST)

नेशनल डेस्क : शादी के इस सीजन में लाखों शादियां होनी हैं, लेकिन सब की सब शादियां केवल आलीशान 'वेडिंग वेन्यू' पर ही नहीं हो रही। कुछ शादियां अस्पताल और ट्रेनों में भी हो रही हैं। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जहां एक युवक ने ट्रेन में लड़की के साथ शादी रचाई है। हालांकि इस बात पर किसी को यकीन नहीं होगा, लेकिन इस वीडियो को देखने के बाद आपको एहसास होगा कि किसी की शादी ट्रेन में भी हो सकती है।

वीडियो में दिखाई दे रहा है कि जब लड़की ट्रेन की सीट पर बैठती है तो युवक लड़की के गले में मंगलसूत्र डाल देता है। बगल की सीट पर बैठी महिला यात्री अपने पास मौजूद फूलों की एक माला युवक को और एक युवती को देती। हार लेने के बाद युवती खड़ी हो जाती है और फिर दोनों बारी-बारी से सबके सामने हार पहनाते हैं। इसके बाद लड़की, लड़के के गले लगती है और पैर छूती है। ट्रेन में सारी भीड़ इस जोड़े के आसपास जमा हो कर यह पूरी घटना देखती है। इस भीड़ में मौजूद लोग ही उनकी शादी के लिए सपोर्ट करते नजर आ रहे हैं।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Yadav Max Sudama (@max_sudama_1999)


सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस वीडियो को इंस्टाग्राम अकाउंट पर max_sudama_1999 के नाम से पोस्ट किया गया था। इस वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि युवक सरेआम ट्रेन में लड़की की मांग भर रहा है। साथ ही ट्रेन में सफर कर कर रहे यात्री अपने मोबाइल कैमरों में वीडियो बनाते नजर आ रहे है। वायरल वीडियो पर नेटिजन्स अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। इस वीडियो के कैप्शन में लिखा है, ‘चलती ट्रेन में शादी, वाह वाह क्या बात है।’ इस वीडियो पर कुछ यूजर्स ने कपल को बधाई दी है. कुछ यूजर्स ने इस पर नाराजगी जाहिर की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News