SnapChat लवर्स के लिए बुरी खबर! हो जाओ तैयार, अब फोटो और वीडियो सेव करने के लिए चुकाने होंगे पैसे
punjabkesari.in Saturday, Oct 04, 2025 - 03:58 PM (IST)

नेशनल डेस्क: Snapchat ने अपने यूजर्स के लिए एक नया ऐलान कर दिया है। यह ऐप अब अपने यूजर्स से स्टोरेज के लिए पैसे लेना शुरू कर रहा है। कंपनी ने अपने पेड प्लान्स को धीरे-धीरे पूरी दुनिया में लागू करने का फैसला किया है। अब आपको अपने Memories में फोटो और वीडियो सेव रखने के लिए सब्सक्रिप्शन लेना होगा।
क्या हैं नए प्लान्स और कीमत?
एक रिपोर्ट के अनुसार, स्नैपचैट ने दो नए पेड प्लान्स की घोषणा की है:
1. 100GB स्टोरेज प्लान: इसकी कीमत $1.99 (करीब ₹176) प्रति माह होगी।
2. 250GB स्टोरेज प्लान: इसकी कीमत $3.99 (करीब ₹354) प्रति माह होगी।
ये भी पढ़ें- माँ की चीख़ और वो दर्दनाक मंज़र! ट्रक ने कुचला 3 साल की इकलौती बेटी का सिर, मौके से फरार हुआ ड्राइवर
जिन मौजूदा यूजर्स के पास 5GB से ज्यादा स्टोरेज भरा हुआ है, उन्हें कंपनी 12 महीने का अस्थायी एक्सेस देगी ताकि वे अपना डेटा डाउनलोड कर सकें।
नाराज़ हुए यूजर्स-
स्नैपचैट के इस फैसले के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स काफी नाराज हैं। वे इस कदम को "अनुचित" और "लालच भरा" बताकर कंपनी की आलोचना कर रहे हैं। कंपनी का कहना है कि फ्री सर्विस से पेड सर्विस में बदलाव करना कभी आसान नहीं होता।
क्या दूसरे प्लेटफॉर्म भी लेंगे चार्ज?
एक्सपर्ट्स का मानना है कि आने वाले समय में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर स्टोरेज जैसी सुविधाओं के लिए पैसे लेना आम बात हो जाएगी। अब यह देखना बाकी है कि स्नैपचैट का यह कदम सफल होता है या नाराज यूजर्स किसी और प्लेटफॉर्म की तलाश करते हैं।