OMG! बॉलीवुड के सुपरस्टार की छोटी बहन के रेस्टोरेंट का मेन्यू इतना महंगा! दाम सुनकर उड़ जाएंगे होश

punjabkesari.in Monday, Nov 03, 2025 - 10:49 AM (IST)

नेशनल डेस्क। बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की छोटी बहन अर्पिता खान शर्मा इन दिनों अपनी स्टाइलिश लाइफस्टाइल के साथ-साथ बिज़नेस की दुनिया में कदम रखने को लेकर सुर्खियों में हैं। उन्होंने मुंबई में अपना नया लग्जरी रेस्टोरेंट 'मर्सी' (Merci) शुरू किया है जो हाई-एंड डाइनिंग स्पॉट्स में शामिल हो गया है। हालांकि रेस्टोरेंट की चर्चा अब उसके शानदार स्वाद से ज़्यादा खाने की कीमतों को लेकर हो रही है जिसका मेन्यू कार्ड सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

 

PunjabKesari

 

रेस्टोरेंट मेन्यू देखकर उड़े लोगों के होश

अर्पिता का रेस्टोरेंट 'मर्सी' सिर्फ एक रेस्टोरेंट नहीं बल्कि एक प्रीमियम और एक्सक्लूसिव फ़ूड एक्सपीरियंस देने का दावा करता है। यहां का माहौल इंटीरियर और सेलिब्रिटी विजिट इसे क्लासी बनाते हैं लेकिन वायरल हुए मेन्यू कार्ड ने यूज़र्स को चौंका दिया है:

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by LBB Mumbai (@lbb.mumbai)

 

 

डिश का नाम कीमत (लगभग) सामान्य कीमत (बड़े रेस्टोरेंट में)
ट्रफल पास्ता ऑन व्हील्स ₹8,500 ₹500 से ₹1,200
हर्ब क्रस्टेड लैम्ब लोइन ₹10,000 -
टेरीयाकी सैल्मन ₹4,000 -
शैंपेन ₹2,00,000 -

 

यह भी पढ़ें: Speed Post: अब स्पीड पोस्ट हुआ सस्ता, सरकार दे रही इतने की छूट, बस करना होगा यह काम

 

सोशल मीडिया यूज़र्स इन अत्यधिक कीमतों पर तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं। कई यूज़र्स ने मज़ाक में लिखा कि 'यहां खाना नहीं, लग्जरी सर्व की जाती है,' जबकि कुछ ने चुटकी लेते हुए पूछा, 'क्या पास्ता के साथ गोल्ड प्लेट भी मिलती है?'

 

यह भी पढ़ें: Big Update For Pensioners: ध्यान दें! पेंशनधारकों के लिए जरुरी खबर, नहीं किया ये काम तो रुक जाएगी पेंशन

 

अर्पिता खान और उनका परिवार

अर्पिता खान अपनी फैमिली बॉन्डिंग के लिए जानी जाती हैं। उन्होंने साल 2014 में एक्टर आयुष शर्मा से शादी की थी और अब यह कपल दो बच्चों के पेरेंट्स हैं। अर्पिता अपने भाईजान सलमान खान की लाडली हैं और परिवार में उनका विशेष महत्व है। अब देखना यह है कि क्या 'मर्सी' अपनी कीमतों के कारण 'जेब पर भारी लग्जरी' का टैग हटाकर अपने जायके से मुंबई के डाइनिंग मार्केट में जगह बना पाता है या नहीं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Rohini Oberoi