''तुम रॉकस्टार हो…’ बॉलीवुड से मिली कंगना रनौत को पहली बधाई

punjabkesari.in Tuesday, Jun 04, 2024 - 06:25 PM (IST)

नेशनल डेस्क: बॉलीवुड के बाद अब कंगना रनौत ने राजनीति में भी अपना झंडा गाड़ दिया है। कंगना ने लोकसभा चुनाव 2024 में हिमाचल प्रदेश के मंडी से बड़ी जीत हासिल की है। उन्होंने कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह और मौजूदा सांसद के बेटे विक्रमादित्य सिंह को मात देकर जीत अपने नाम की है। जीत के बाद बॉलीवुड वालों की तरफ से उन्हें बधाइयां आ रही हैं।

PunjabKesari

अनुपम खेर ने वीडियो शेयर कर दी बधाई-

एक्टर अनुपम खेर ने कंगना रनौत को जीत की बधाई देते हुए एक्स पर एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि, 'प्यारी कंगना, तुम्हारी बड़ी विजय पर बधाई हो। तुम रॉकस्टार हो। तुम्हारा सफर बहुत-बहुत प्रेरणादायक रहा है। तुम्हारे लिए, मंडी और हिमाचल प्रदेश के लोगों के लिए मैं बहुत खुश हूं। तुमने हर बार साबित किया है कि अगर आप फोकस रहकर मेहनत करते हैं तो कुछ भी हो सकता है। जय हो।'

PunjabKesari

कंगना ने किया जनता का धन्यावाद-

छोटे से शहर से निकलकर कंगना ने बड़ी जीत हासिल की है। कंगना, देश की हर लड़की के लिए मिसाल बन चुकी हैं। उन्होंने खुद एक पोस्ट शेयर करते हुए जनता को ध्यानवाद कहा है। कंगना ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, 'समस्त मंडीवासियों का इस जनाधार, इस प्यार और विश्वास के लिए दिल से आभार। ये जीत आप सभी की है, ये जीत है प्रधानमंत्री मोदी जी और भाजपा पर विश्वास की, ये जीत है सनातन की, ये जीत है मंडी के सम्मान की।'

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News