फाइनल मुकाबले में मिली जीत के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने मैदान में गड़ाया भारतीय झंडा

punjabkesari.in Sunday, Jun 30, 2024 - 12:57 AM (IST)

नेशनल डेस्कः भारत ने 11 साल का इंतजार खत्म करते हुए दक्षिण अफ्रीका को बेहद रोमांचक मैच में सात रन से हराकर टी20 विश्व कप जीत लिया। पिछले साल 19 नवंबर को अहमदाबाद में अधूरा रहा सपना आखिरकार वेस्टइंडीज में पूरा हुआ तो रोहित शर्मा की टीम के साथ टीवी के आगे नजरें गड़ाये बैठे भारतीय क्रिकेटप्रेमियों की आंखें भी छलछला गई। 

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 के फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को 7 रन से हराकर खिताब जीतने के बाद मैदान पर गिर पड़े और उनकी आंखों में आंसू आ गए। लेकिन इसके बाद रोहित ने जो किया वह और भी खास था क्योंकि उन्होंने मैदान पर भारतीय झंडा फहराया और फिर उसे आउटफील्ड पर लगाया। 

उन्होंने बीसीसीआई सचिव जय शाह और उप कप्तान हार्दिक पांड्या के साथ इसके साथ पोज भी दिया। रोहित एमएस धोनी के बाद टी20 विश्व कप जीतने वाले दूसरे भारतीय कप्तान बने। धोनी 2007 में उद्घाटन संस्करण में प्रतिष्ठित ट्रॉफी जीतने वाले इतिहास के पहले कप्तान थे।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News