योगराज सिंह बोले- मैं एक साल में पाकिस्तान को बेहतर टीम बना दूंगा

punjabkesari.in Wednesday, Feb 26, 2025 - 06:24 PM (IST)

नेशनल डेस्क: पाकिस्तान के दिग्गज क्रिकेटर्स, जिनमें वसीम अकरम, वकार यूनुस और शोएब अख्तर जैसे नामी खिलाड़ी शामिल हैं, अपनी राष्ट्रीय टीम की आलोचना कर रहे हैं। इन आलोचनाओं के बीच, भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह का बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने पाकिस्तानी क्रिकेट को लेकर गंभीर टिप्पणियां की हैं।

'वसीम अकरम जैसे बड़े खिलाड़ी इस तरह की घिनौनी बातें कर रहे हैं...'
योगराज सिंह ने वसीम अकरम और शोएब अख्तर पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि पाकिस्तान के दिग्गज क्रिकेटरों को अपनी ही टीम के खिलाफ इस तरह की बयानबाजी नहीं करनी चाहिए। योगराज सिंह ने एक निजी न्यूज़ चैनल से बातचीत करते हुए कहा कि, “वसीम अकरम जैसे बड़े खिलाड़ी इस तरह की घिनौनी बातें कर रहे हैं और उनके आसपास के लोग हंस रहे हैं। उन्हें शर्म आनी चाहिए।

'मैं देखना चाहता हूं आप पाकिस्तान को वर्ल्ड कप जिता सकते हैं या नहीं'
उन्होंने आगे कहा कि शोएब अख्तर, इतने बड़े खिलाड़ी हैं और वो पाकिस्तान के खिलाड़ियों की तुलना भारतीय क्रिकेटर्स जैसे रोहित शर्मा और विराट कोहली से कर रहे हैं। वसीम जी, आप वहां बैठकर पैसे कमा रहे हैं। अगर आप पाकिस्तान में आकर एक कैंप आयोजित करें और उनकी मदद करें, तो यह टीम वर्ल्ड कप जीत सकती है। मैं देखना चाहता हूं कि आप जैसे महान खिलाड़ी पाकिस्तान को वर्ल्ड कप जिता सकते हैं या नहीं।”

अपनी ही टीम की आलोचना कर रहे हैं पाकिस्तानी खिलाड़ी: योगराज
योगराज ने आगे कहा कि, “इतने सारे पाकिस्तानी खिलाड़ी बाहर बैठकर अपनी ही टीम की आलोचना कर रहे हैं। क्या आपने कभी भारतीय खिलाड़ियों को अपनी ही टीम के खिलाफ इतनी कड़ी बातें करते सुना है? अगर मैं पाकिस्तान जाता हूं, तो मैं एक साल में ही उनकी टीम को बेहतर बना दूंगा। आप सभी मेरा नाम याद रखेंगे, क्योंकि यह जुनून की बात है।”

अकरम और शोएब अख्तर ने क्या कहा था?
वसीम अकरम ने पाकिस्तान की हार के बाद एक विवादित बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि मैच के दौरान ड्रिंक्स ब्रेक पर एक बड़ी परात में केले लाए गए थे, जिसे देखकर उन्होंने कहा, “इतने केले तो बंदर भी नहीं खाते, जितने पाकिस्तान के खिलाड़ी खा रहे थे।” वहीं, शोएब अख्तर ने कहा कि पाकिस्तान क्रिकेट में अब कोई टैलेंट नहीं है, जिस पर योगराज सिंह ने अपनी प्रतिक्रिया दी।

योगराज सिंह ने दी ये नसीहत
वहीं, योगराज सिंह ने कहा कि पाकिस्तान के खिलाड़ियों को आलोचना की बजाय सही मार्गदर्शन और मेंटरशिप की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि अगर पाकिस्तान के क्रिकेटरों को सही दिशा मिलती, तो उनका प्रदर्शन बहुत बेहतर हो सकता था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman Kaur

Related News