शहरों का नाम बदलने की बजाय राम मंदिर पर ध्यान दें योगी: शिवसेना

punjabkesari.in Thursday, Dec 06, 2018 - 04:30 PM (IST)

नेशनल डेस्क: शिवसेना ने बुलंदशहर में हुई हिंसा को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि योगी शहरों के नाम बदलने में व्यस्त हैं लेकिन अपने राज्य के मूलभूत मुद्दों का हल नहीं निकाल रहे हैं। शिवसेना ने राम मंदिर का मुद्दा उठाते हुए पूछा कि कब बनेगा मंदिर?

पुलिसकर्मियों का नहीं होता कोई धर्म 
पार्टी ने अपने मुखपत्र सामना में लिखा कि सैनिकों और पुलिसकर्मियों का कोई धर्म नहीं होता। इसी तरह जो लोग सत्ता में हैं उन्हें सिर्फ अपनी जिम्मेदारी निभाने पर ध्यान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि योगी के शासन में दंगे हो रहे हैं। दरअसल बुलंदशहर जिले में सोमवार को जंगल के पास गाय के अवशेष मिलने के बाद दक्षिणपंथी कार्यकर्ता भड़क उठे। कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच हुई झड़प में एक पुलिस इंस्पेक्टर और 20 वर्षीय एक युवक की मौत हो गई। 

योगी पर लगाए आरोप 
शिवसेना ने तेलंगाना में भाजपा की सरकार बनने पर जनता की भावनाओं का ध्यान रखते हुए हैदराबाद का नाम बदलकर भाग्यनगर करने के योगी के बयान की भी निंदा की। सामना ने अपने संपादकीय में सवाल किया कि उनके समक्ष खड़ा प्रश्न इतिहास से जुड़ा है जबकि वह जवाब भूगोल से जुड़ा हुआ दे रहे हैं। प्रश्न यह नहीं है कि हैदराबाद कब भाग्यनगर बनेगा, बल्कि यह है कि राम मंदिर कब बनेगा। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News