दंगों से निपटने के लिए कर्नाटक में लागू हो सकता है योगी मॉडल, सीएम बोम्मई ने दिए संकेत

Thursday, Jul 28, 2022 - 05:35 PM (IST)

नेशनल डेस्कः कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने बृहस्पतिवार को कहा कि अगर स्थिति की मांग हुई तो उत्तर प्रदेश में चल रही सरकार के ‘‘योगी मॉडल'' को राज्य में अशांति फैलाने की कोशिश कर रहे राष्ट्र विरोधी और सांप्रदायिक तत्वों से निपटने के लिए अपनाया जा सकता है। बोम्मई ने बृहस्पतिवार को मुख्यमंत्री के तौर पर एक साल का कार्यकाल पूरा किया। इस मौके पर उन्होंने अपनी सरकार को सौ में से पूरे सौ अंक दिए। मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘उत्तर प्रदेश की स्थिति को देखते हुए, योगी (आदित्यनाथ) सही मुख्यमंत्री हैं। इसी प्रकार कर्नाटक में स्थिति से निपटने के लिए अलग तरीके हैं और उन सभी का इस्तेमाल किया जा रहा है। अगर स्थिति की मांग होगी तो कर्नाटक में भी सरकार के योगी मॉडल को अपनाया जाएगा।''

गौरतलब है कि दक्षिण कन्नड़ जिले में भारतीय जनता युवा मोर्चा के एक सदस्य की हत्या के बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और संघ परिवार (राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ और उससे जुड़े संगठन) के कुछ घटकों द्वारा कर्नाटक में सरकार का ‘‘ योगी मॉडल'' लागू करने की मांग की जा रही है। बोम्मई इसी संबंध में पूछे गए सवाल का जवाब दे रहे थे।

भाजयुमो कार्यकर्ता की हत्या से नाराज इन घटकों का आरोप है कि राज्य सरकार हिंदू कार्यकर्ताओं की जान बचाने के लिए खड़ी नहीं हो रही है। उनके द्वारा उद्धृत किए जा रहे ‘योगी मॉडल'से अभिप्राय उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा राष्ट्र विरोधी गतिविधियों के खिलाफ उठाए गए कड़े कदमों से हैं, जिनमें से ऐसे तत्वों और माफिया के खिलाफ बुलडोजर का इस्तेमाल शामिल है। दक्षिण कन्नड जिले में पार्टी कार्यकर्ता की हत्या के मद्देनजर बोम्मई ने उनकी सरकार के एक साल और भाजपा शासन के तीन साल पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम को रद्द कर दिया है। इसके तहत ‘जनोत्सव' नाम से दोडबल्लापुर में एक ‘‘ विशाल रैली'' का आयोजन होना था जिसे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी.नड्डा संबोधित करने वाले थे।

गौरतलब है कि जिला भाजपा युवा मोर्चा समिति के सदस्य प्रवीण नेत्तर की मंगलवार रात को दक्षिण कन्नड जिले के बेल्लारे में हत्या कर दी गई थी। बोम्मई ने कहा कि उनकी सरकार ने इस हत्याकांड को गंभीरता से लिया है और जांच जारी है। उन्होंने कहा, ‘‘पांच टीम गठित की गई हैं और टीम केरल भेजी गई है। अधिकारी अपना काम कर रहे हैं। हमें भरोसा है कि दोषियों को जल्द गिरफ्तार कर दंडित किया जाएगा जैसा इस साल शिवमोगा में हर्ष हत्याकांड में हुआ था।'' उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा ‘‘ हमने राष्ट्र विरोधी और सांप्रदायिक ताकतों द्वारा किए जाने वाले संगठित अपराध के खिलाफ जंग शुरू की है और उसके नतीजे जनता के सामने आएंगे। '' बोम्मई ने इसके साथ ही लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की।

Yaspal

Advertising

Related News

CM योगी का अखिलेश यादव पर तंज- सत्ता तो विरासत में मिल सकती है लेकिन बुद्धि नहीं

लद्दाख सीमा विवादः भारत-चीन वार्ता पर जयशंकर ने दिए अच्छे संकेत, कहा- इस मुद्दे पर कुछ प्रगति हुई

''हिंदू लड़के से प्यार करती हूं..'', मुस्लिम युवती ने सीएम योगी से लगाई गुहार

गिरिराज सिंह ने की देश में NRC लागू करने की मांग, कहा- ''अगर NRC लागू नहीं हुआ तो भारतवंशी हो जाएंगे खत्म''

ग्रेटर नोएडा में पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ का दौरा... ट्रैफिक पुलिस ने जारी की विशेष एडवाइजरी, जानें कौन से रूट रहेंगे डायवर्ट

एक बार फिर फिर बोले रक्षा मंत्री Rajnath Singh- किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहे नौसेना

मोदी सरकार जल्द शुरू कर सकती है जनगणना, लागू होगा ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव

iPhone 16 सीरीज की बिक्री कल से, देखें अलग-अलग मॉडल के प्राइज और ऑफर

Agneepath scheme: अग्निवीरों की सैलरी में बढ़ोतरी और 25% से अधिक को सेना में स्थायी रखने की संभावना, अग्निपथ योजना में बड़े बदलाव के संकेत

''राहुल गांधी का पासपोर्ट रद्द हो'', विदेश में दिए बयान पर भड़के रामदास अठावले