केजरीवाल सरकार ने शराब बेचने के 400 लाइसेंस दिएः यादव

punjabkesari.in Monday, Aug 29, 2016 - 07:04 PM (IST)

नई दिल्लीः आम आदमी पार्टी से अलग हुए योगेंद्र यादव अब केजरीवाल सरकार की शराब की नीति पर हमला बाेल रहे हैं। स्वराज अभियान के संस्थापक सदस्य योगेंद्र यादव ने कहा कि आप सरकार ने अपने कार्यकाल में 399 शराब की दुकानें खोली हैं। उन्हाेंने सीएम अरविंद केजरीवाल को चुनौती देते हुए कहा है कि यदि वह उनकी बात को गलत साबित कर दें तो वह राजनीति से संन्यास ले लेंगे।

वेस्ट दिल्ली के नवादा में शराब की दुकान के खिलाफ जनसुनवाई में यादव ने यह बात  कही। नवादा मेट्रो स्टेशन के पास शराब की दुकान को बंद करने के लिए स्थानीय लोगों के साथ स्वराज अभियान ने जन सुनवाई की। जन सुनवाई में लोगों ने मांग रखी कि दुकान को 15 दिन के अंदर बंद किया जाए। 

रंजन राही ने आरटीआई से निकाली गई सूचना के आधार पर बताया कि नशे की हालत में किए गए छेड़छाड़ और अपराध के 63 केस पिछले साल आए थे, लेकिन इस साल पिछले 6 महीने में ही 66 मामले आ चुके हैं। स्कूल के शिक्षक ने बताया कि इस बारे में पहले भी शिकायत की जा चुकी है लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होती। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News