AAP की हार के बाद योगेंद्र ने केजरीवाल को मारा ताना

punjabkesari.in Wednesday, Apr 26, 2017 - 12:37 PM (IST)

नई दिल्ली: दिल्ली एमसीडी चुनाव में भारतीय जनता पार्टी भारी जीत की ओर बढ़ रही है। वहीं, दिल्ली की जनता ने राज्य के मुख्यमंत्री और उनकी पार्टी को निकाय चुनाव में नकार दिया है। ‘आप’ की हार से पहले दिल्ली के सीएम के पुरानी सहयोगी और स्वराज इंडिया के संस्थापक योगेंद्र यादव ने केजरीवाल पर तंज कसा है। यादव ने कहा कि एमसीडी चुनाव में जनता ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को खारिज कर दिया और पीएम नरेंद्र मोदी को चुन लिया है। दिल्लीवासियों ने स्पष्ट रूप से भाजपा को अपनी प्राथमिकता बता दिया है।

यादव ने यह भविष्यवाणी 9 बजे से पहले की थी और कहा था कि स्थानीय चुनावों में भाजपा भारी जीत की ओर अग्रसर है। यादव ने कहा कि स्वराज इंडिया और उसके नेताओं को इस चुनाव में सीट जीतने को लेकर बिल्कुल उम्मीद नहीं थी। दिल्ली निकाय चुनाव हमारे लिए प्रारंभिक चुनाव है। इस लिहाज से हमें जो मिलेगा वो पर्याप्त होगा। उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी दिल्ली की वास्तविक समस्याओं पर फोकस कर रही है। वहीं, दिल्ली में चुनावों में मिली हार का ठीकरा आम आदमी पार्टी ने ईवीएम पर फोड़ा है। केजरीवाल सरकार में मंत्री गोपाल राय ने कहा कि हम हार की समीक्षा करेंगे, लेकिन यह ईवीएम लहर की जीत है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News