Good News! YEIDA एयरपोर्ट के पास फ्री में दे रही जमीन, जानें पूरी डिटेल

punjabkesari.in Saturday, Mar 22, 2025 - 12:33 PM (IST)

नेशनल डेस्क. नोएडा में तेजी से हो रहे विकास को देखते हुए यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (YEIDA) कई महत्वपूर्ण फैसले ले रहा है। नोएडा में बनने वाले इंटरनेशनल एयरपोर्ट के आसपास लोगों को बसाने के लिए YEIDA ने कुछ नई योजनाएं बनाई हैं। इसके अंतर्गत एयरपोर्ट के पास ESIC (कर्मचारी राज्य बीमा निगम) द्वारा मेडिकल कॉलेज और अस्पताल स्थापित करने के लिए 100 एकड़ जमीन आवंटित की जाएगी।

यह फैसला ESIC की 194वीं बैठक में लिया गया था, जिसमें नोएडा सहित देश के 10 स्थानों पर नए मेडिकल कॉलेज स्थापित करने की मंजूरी दी गई थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 2024 के स्वतंत्रता दिवस पर 75,000 नई मेडिकल सीटों की घोषणा के बाद यह कदम उठाया गया है।

फ्री में दी जाएगी जमीन

YEIDA के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अरुण वीर सिंह ने इस बात की जानकारी दी कि ESIC के मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के लिए 100 एकड़ जमीन मुफ्त में दी जाएगी। उन्होंने यह भी बताया कि जमीन अधिग्रहण के लिए संबंधित क्षेत्रों के लोगों से पहले ही सहमति प्राप्त कर ली गई है। इस प्रस्ताव को औपचारिक मंजूरी के लिए YEIDA के बोर्ड के सामने 28 मार्च को रखा जाएगा।

ESIC द्वारा चुना गया स्थान

ESIC ने नोएडा के पास इस स्थान को मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के लिए इसलिए चुना क्योंकि यह दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में आता है, जहां 5.65 मिलियन (56.5 लाख) से ज्यादा बीमित व्यक्ति रहते हैं, जो ESIC के कुल लाभार्थियों का 15-16% हैं। इनमें से गौतमबुद्ध नगर में 1.586 मिलियन (15.86 लाख), दिल्ली में 1.492 मिलियन (14.92 लाख), गुरुग्राम में 1.479 मिलियन (14.79 लाख) और फरीदाबाद में 1.093 मिलियन (10.93 लाख) बीमित व्यक्ति हैं।

ESIC का नेटवर्क

ESIC वर्तमान में देशभर में 165 अस्पताल 1,574 डिस्पेंसरी और कई टाई-अप अस्पताल चला रहा है। नए मेडिकल कॉलेजों की स्थापना से ESIC की चिकित्सा शिक्षा की क्षमता में वृद्धि होगी और अधिक लोगों को चिकित्सा क्षेत्र में शिक्षा प्राप्त करने का अवसर मिलेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Parminder Kaur

Related News