रूमर्ड गर्लफ्रेंड के साथ दिखे यशस्वी जायसवाल, फोटो हुई वायरल
punjabkesari.in Saturday, Apr 05, 2025 - 06:58 AM (IST)

नेशनल डेस्क: टीम इंडिया और राजस्थान रॉयल्स के युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल इन दिनों क्रिकेट से ज्यादा अपनी निजी जिंदगी को लेकर चर्चा में हैं। आईपीएल 2025 में उनके खराब प्रदर्शन के बीच उन्होंने एक ऐसी पोस्ट कर दी, जिसने फैंस को नाराज कर दिया।
इंस्टाग्राम पोस्ट से मचा बवाल
यशस्वी जायसवाल ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर पोस्ट की, जिसमें वह अपनी रूमर्ड गर्लफ्रेंड मैडी हैमिल्टन और एक दोस्त के साथ नजर आ रहे हैं। उन्होंने इस तस्वीर के साथ लिखा, "समय बीत सकता है लेकिन रिश्तों का बंधन नहीं। ऐसे पलों के लिए आभारी हूं।" इस पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल किया जाने लगा। फैंस का कहना है कि जब खिलाड़ी का फॉर्म खराब हो तो उन्हें मैदान पर ध्यान देना चाहिए, न कि निजी लाइफ को दिखाने में व्यस्त रहना चाहिए।
IPL 2025 में यशस्वी का फ्लॉप शो
यशस्वी जायसवाल आईपीएल 2025 में अब तक अपनी बल्लेबाजी से कुछ खास कमाल नहीं कर सके हैं। उन्होंने अब तक 3 मैच खेले हैं और केवल 34 रन ही बना पाए हैं। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ पहले मुकाबले में वह सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हो गए। केकेआर के खिलाफ उन्होंने 29 रन बनाए जबकि चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ फिर से फ्लॉप रहे और मात्र 4 रन पर पवेलियन लौट गए।
18 करोड़ की उम्मीद पर पानी
राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें इस सीजन के लिए 18 करोड़ रुपये में रिटेन किया था। इस भारी भरकम रकम के बाद टीम और फैंस दोनों को उनसे बड़ी उम्मीदें थीं, लेकिन अब तक का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है।
घरेलू क्रिकेट में भी लिया बड़ा फैसला
यशस्वी जायसवाल ने हाल ही में मुंबई की ओर से खेलना छोड़कर गोवा की टीम में जाने का फैसला किया है। अब वह आने वाले घरेलू सीजन में गोवा की ओर से खेलते नजर आएंगे। उनके इस फैसले को भी फैंस और क्रिकेट पंडितों ने मिली-जुली प्रतिक्रिया दी है।