भारत में लॉन्च हुआ Yamaha Ray ZR Street Rally स्कूटर, दिए गए नए फीचर्स
punjabkesari.in Monday, Sep 23, 2024 - 02:46 PM (IST)
ऑटो डेस्क. Yamaha ने अपने अपडेटेड स्कूटर Ray ZR Street Rally को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है, जिसकी कीमत 98,130 रुपए एक्स शोरूम रखी गई है। ये स्कूटर Honda Activa 125, Suzuki Access 125, Suzuki Burgman Street 125, Tvs Jupiter 125 और TVS N Torq जैसे स्कूटर्स को टक्कर देगा।
इंजन
Yamaha Ray ZR Street Rally के इंजन में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसमें पहले की ही तरह 125 सीसी का Fi हाइब्रिड तकनीक वाला इंजन दिया गया है, जो 8.2 पीएस की पावर और 10.3 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है।
मिले ये नए फीचर्स
इस स्कूटर में आंसर बैक और एलईडी डीआरएल जैसे फीचर्स जोड़े गए हैं। आसंर बैक फीचर के कारण भीड़भाड़ वाली जगह पर सिर्फ एक बटन दबाकर स्कूटर की स्थिति की जानकारी ली जा सकती है। वहीं एलईडी डीआरएल के कारण सड़क पर ज्यादा बेहतर तरीके से मौजूदगी को दर्शाया जा सकेगा।
कलर ऑप्शन
नए फीचर्स के अलावा इसे नया Cyber Green रंग दिया गया है। इसके अलावा ये Ice Fluo-Vermillion और Matte Black जैसे रंगों में भी ऑफर किया जाता है।