राहुल गांधी के कार्यक्रम में राष्ट्रगान की जगह बजा गलत गाना, सोशल मीडिया पर उड़ी कांग्रेस नेता की खिल्ली

punjabkesari.in Thursday, Nov 17, 2022 - 01:50 PM (IST)

नेशनल डेस्क: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी अक्सर अपने बयानबाजी को लेकर चर्चाओं में बने रहते हैं। लेकिन इस बार राहुल गांधी राष्ट्रगान को लेकर निशाने पर आ गए हैं। दरअसल, 'भारत जोड़ो यात्रा' के एक प्रोग्राम में राहुल गांधी की मौजूदगी में राष्ट्रगीत की बजाए एक गलत गाना बजने का मामला सामने आया है। घटना को लेकर एक वीडियो  भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। बीजेपी ने इस वीडियो को लेकर राहुल गांधी और कांग्रेस पर हमला बोला है। बीजेपी ने नेता नितेश राणे ने इस घटना का वीडियो ट्वीटर पर शेयर कर कहा कि राहुल का कॉमेडी सर्कस।

बता दें कि, महाराष्ट्र के वासिम में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी लोगों को संबोधित कर रहे थे। उनके साथ मंच पर कांग्रेस के अन्य नेता भी मौजूद थे। इसी दौरान राहुल गांधी ने मंच से कहा अब राष्ट्रगान बजेगा और बगल में खड़े नेता से राष्ट्रगीत बजाने के लिए कहा लेकिन गलती से कुछ और ही बजने लगा। लगभग पांच सेकेंड तक राहुल गांधी समेत अन्य नेता भी सावधान मुद्रा में खड़े रहे लेकिन जैसे ही उन्हें एहसास हुआ कि राष्ट्रगान की बजाए कोई गलत गाना बज रहा है तो उन्होंने नेताओं को रोका और उन्हें राष्ट्रगीत बजाने के लिए कहा। ये पूरा मामला महाराष्ट्र के वाशिम जिले का है।

सोशल मीडिया पर लोगों ने राहुल गाधी को घेरा
तमिलनाडु के भाजपा नेता अमर प्रसाद रेड्डी ने भी वही वीडियो शेयर कर राहुल गांधी पर हमला बोला है। उन्होंने वीडियो शेयर कर पूछा कि राहुल गांधी, यह क्या है? सोशल मीडिया पर इस वीडियो को लेकर यूजर्स ने राहुल गांधी का मजाक उड़ा रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि क्या यह नेपाल का राष्ट्रगान है? अन्य यूजर ने लिखा कि राहुल गांधी को पांच सेकंड यहीं समझने में लग गए कि यह गलत गाना बजा है। कई लोगों ने राष्ट्रगान का मजाक उड़ाने को लेकर केस दर्ज करने की मांग की है। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Related News