''पहलवानों के आंदोलन से भाजपा को होगा नुकसान'', बोले- कांग्रेस नेता शशि थरूर

punjabkesari.in Tuesday, Jun 13, 2023 - 07:23 PM (IST)

नेशनल डेस्कः कांग्रेस नेता और सांसद शशि थरूर ने पहलवानों के मुद्दे को लेकर सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि भारतीय जनता पार्टी को बहुत नुकसान होने जा रहा है, क्योंकि उसने एक ऐसा रुख अपनाया है, जो देश को ‘नैतिक रूप से अस्वीकार्य' है। उन्होंने हाल ही में संपन्न ‘जेएलएफ वालादोलिद' महोत्सव से इतर कहा कि पहलवानों के विषय पर मोदी सरकार ने जो रवैया अपनाया है, उसे स्वीकार नहीं किया जा सकता।

तिरुवनंतपुरम से लोकसभा सदस्य ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि उन्हें (भाजपा) लोगों की नजरों में बहुत नुकसान होने जा रहा है, क्योंकि वे इस बात को समझने में विफल रहे कि अब भारत की जनता इस तरह के व्यवहार को बर्दाश्त नहीं करती है।'' उन्होंने दावा किया कि कुछ राजनीतिक गुणा-भाग के चलते भाजपा ने एक ऐसा रुख अपनाया है, जो देश को नैतिक तौर पर अस्वीकार्य है।

ओलंपिक पद विजेता साक्षी मलिक, बजरंग पुनिया और विनेश फोगाट समेत कई प्रमुख पहलवानों ने भारतीय कुश्ती महासंघ के निवर्तमान अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ हाल ही में जंतर-मंतर पर कई दिनों तक धरना दिया था। वे यौन शोषण के आरोप में सिंह की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। सरकार की ओर से जांच पूरी होने का इंतजार करने के लिए कहे जाने के बाद प्रदर्शनकारी पहलवानों ने अपना प्रदर्शन 15 जून तक के लिए स्थगित कर दिया है। थरूर ने कहा कि सरकार कम से इतना कर सकती थी कि मामले में गंभीर जांच होती। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Related News