2 सितंबर की हड़ताल पर अडिग़ हैं श्रमिक

punjabkesari.in Tuesday, Aug 30, 2016 - 08:38 PM (IST)

नई दिल्ली: केंद्रीय श्रमिक संगठनों ने सरकार द्वारा न्यूनतम वेतन में वृद्धि को सोमवार को ‘पूरी तरह अपर्याप्त’ बताते हुए खारिज कर दिया और कहा कि वे दो सितंबर को अपनी प्रस्तावित देशव्यापी हड़ताल पर जाएंगे। आल इंडिया ट्रेड यूनियन कांग्रेस के महासचिव गुरूदास दासगुप्ता ने कहा,‘सरकार की न्यूनतम वेतन संबंधी घोषणा पूरी तरह अपर्याप्त है। हम हड़ताल पर कायम हैं और हम मांग करते हैं कि उन्हें न्यूनतम (सार्वभौम) वेतन तय करने के लिए कानून लागू करना चाहिए। उल्लेखनीय है कि इससे पहले दिन में वित्त मंत्री अरुण जेटली ने अनेक श्रम अनुकूल कदमों की घोषणा की।
 
इसके तहत केंद्र सरकार के अकुशल गैर-कृषि कामगारों के लिये न्यूनतम मजदूरी 350 रुपये प्रतिदिन नियत की जो फिलहाल 246 रुपये है। यहां संवाददाताआें से बातचीत वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि केंद्र सरकार के कर्मचारियों को संशोधित नियमों के आधार पर 2014-15 और 2015-16 के लिए बोनस दिया जाएगा। बोनस संशोधन कानून का ‘कड़ाई’ से पालन किया जाएगा। उन्होंने आश्वासन दिया कि सरकार उच्च न्यायालयों तथा उच्चतम न्यायालय में लंबित बोनस भुगतान के लंबित मामलों के निपटान के लिये जरूरी कदम उठाएगी।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News