झारखंड: ललमटिया में कोयला खदान धंसी, 40 से 50 लोगों के फंसे होने की आशंका

punjabkesari.in Friday, Dec 30, 2016 - 10:19 AM (IST)

गोड्डा: झारखंड के गोड्डा जिले के ललमटिया इलाके के भोड़ाय गांव में गुरुवार देर रात कोयले की खदान के धंसने से 40 से 50 मजदूरों के फंसे होने की आशंका है। इस हादसे में कुछ मशीनें भी फंस गई हैं। एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच राहत एवं बचाव कार्य में लगी हुई है। हादसे के वक्त सीआईएसफ की एक टुकड़ी भी मौके पर मौजूद थी, हालांकि उसे जरा भी नुकसान नहीं पहुंचा है। यह खदान ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड के अंतर्गत आती है।

सीआइएसएफ के अधिकारियों का कहना है कि ड्यूटी पर तैनात संतरी सुरक्षित हैं। ईस्टर्न कोल फील्ड्स लिमिटेड मुख्यालय से सीआइएसएफ के दो इंस्पेक्टर और 21 कॉन्सटेबल को मौके पर रवाना कर दिया गया है। फिलहाल, इसमें दो लोगों को बचाया जा चुका है। घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया है। 

शुरुआती मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कोहरे की वजह से राहत एवं बचाव कार्य रात में शुरू नहीं हो सका। सवेरे होते ही पटना से एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और वह खदान में फंसे लोगों को बाहर निकालने की पूरी कोशिश कर रही है। खदान के धंसने की वजह से आसपास लगे बिजली के खंभे भी गिर गए और बिजली चली गई। इस वजह से मौके पर अंधेरा छा गया। इस कारण से राहत कार्य में काफी तकलीफें आईं।

इस पूरे मामले पर झारखंड के मुख्यमंत्री रघुबर दास नजर बनाए हुए हैं। उन्होंने संबंधित अधिकारियों से रेस्क्यू आॅपरेशन के संबंध में जानकारी भी ली है। उन्होंने इस घटना पर खेद व्यक्त किया है। उन्होंने बचाव और रात कार्य को तेज करने का भी आदेश दिया है। कोयला मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि हालात पर नजर रखी जा रही है। बचाव कार्य जारी है। इसके अलावा, जांच के आदेश दे दिए गए हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News