वर्कर की वेतन विसंगति दूर होगी

punjabkesari.in Thursday, Jun 08, 2023 - 08:20 PM (IST)

चण्डीगढ, 08 जून-(अर्चना सेठी)  स्कूल शिक्षा मंत्री कंवर पाल की अध्यक्षता में  शिक्षा सदन, सेक्टर 5, पंचकूला मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें चतुर्थ श्रेणी यूनियन की मांग पर विभाग के अंशकालीन चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों का कार्य समय पांच घण्टे करने निर्णय लिया गया ताकि यह कर्मचारी निगम वेज अनुसार मानदेय लेने के पात्र बन जाएं।

बैठक में अवगत करवाया गया कि राज्य के सरकारी स्कूलों में कार्यरत चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों को स्कूल अनुसार अलग अलग घण्टे कार्य करने की अनुमति दी हुई है जिसके कारण उन्हें अलग अलग वेतन दिया जा रहा है। चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों का सभी स्कूलों में कार्य समय बढ़ाये जाने और इनकी वेजीज कौशल निगम के तहत लाने का निर्णय लिया गया है।

स्कूल शिक्षा मंत्री ने कहा कि राजकीय प्राथमिक विद्यालय राजकीय माध्यमिक विद्यालय, राजकीय उच्च विधालय, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विधालय तथा खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालयों में कार्यरत चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के कार्य के समय को बढ़ाया जाने तथा वेतन निगम वेज के अनुसार दिये जाने से सभी जिलों में इन वर्कर की वेतन विसंगति दूर हो जाएगी सभी पार्ट टाइम  कर्मचारियों को एक समान वेतन मिलेगा। उन्होंने कहा कि यह सभी औपचारिकताएं जून मास में पूरी कर ली जाए।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Archna Sethi

Recommended News

Related News