प्रशासन से पीने का पानी मांग रही महिलाएं, कठुआ के सक्ता चक की कहानी
punjabkesari.in Saturday, Jun 08, 2019 - 06:08 PM (IST)

कठुआ : सक्ता चक मेें पेयजल समस्या से परेशान लोगों ने प्रशासन से समस्या के समाधान की गुहार लगाई है। शनिवार को लोगों ने एक बार फिर जिला प्रशासन के कार्यालय में आकर जिला िवकास उपायुक्त विकास कुंडल से मुलाकात करते हुए समस्या के समाधान की मांग की। ग्रामीण महिलाओं में रजनी देवी, शकुंतला ने कहा कि पिछले कई सालों से वह लगातार यहां अधिकारियों के कार्यालयों में आ रहे हैं। करीब बीस से पच्चीस घरों में पानी की आपूर्ति को नल तक नहीं है यही नहीं कोई हैंडपंप भी नहीं है जिसके चलते वे पैदल अन्य स्रोतों से पानी भरकर लाते हैं।
उन्होंने कहा कि बार बार प्रशासनिक अधिकारियों से मुलाकात की जा चुकी है लेकिन हर बार समस्या का जमीनी स्तर पर समाधान के बजाय आश्वासन दे दिया जाता है। ऐसे मेें अब गर्मी के इस मौसम में वे परेशान हैं और प्रशासन से म ांग करते हैं कि समस्या का समाधान किया जाए। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर समस्या का समाधान न किया गया तो वह आंदोलन को मजबूर हो जाएंगे जिसकी जिम्मेवारी प्रशासन व विभाग की होगी।