इंसानियत शर्मसार: 10 लाख रुपये में बिकवाई पति की Kidney, फिर पैसे लेकर प्रेमी संग हुई फरार

punjabkesari.in Monday, Feb 03, 2025 - 08:40 AM (IST)

नेशनल डेस्क। पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है जहां एक महिला ने अपने पति को किडनी बेचने के लिए मजबूर किया और फिर 10 लाख रुपये लेकर अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है।

 

PunjabKesariक्या है पूरा मामला?

हावड़ा के सांकराइल इलाके में रहने वाले एक व्यक्ति ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि उसकी पत्नी ने बेटी की पढ़ाई और घर की आर्थिक स्थिति सुधारने के नाम पर उस पर किडनी बेचने का दबाव डाला। पत्नी ने पति को भरोसा दिलाया कि इससे मिलने वाले पैसे से बेटी का अच्छे स्कूल में दाखिला हो जाएगा और परिवार की आर्थिक स्थिति सुधर जाएगी।

 

यह भी पढ़ें: 5 साल बाद RBI का बड़ा फैसला...Repo Rate में कटौती! Home Loan लेने वालों को मिलेगी बड़ी राहत

 

पति जो अपनी पत्नी पर बहुत विश्वास करता था आखिरकार उसकी बातों में आ गया और अपनी एक किडनी 10 लाख रुपये में बेच दी।

पत्नी ने 10 लाख रुपये लेकर की धोखेबाजी

शख्स ने किडनी बेचने के बाद पैसे घर में अलमारी में रख दिए। पत्नी ने उसे आराम करने के लिए कहा और घर से बाहर जाने से भी मना किया। कुछ दिनों बाद पत्नी अचानक घर से गायब हो गई। जब पति ने अलमारी खोली तो देखा कि 10 लाख रुपये भी गायब हैं।

PunjabKesari

 

बाद में जानकारी मिली कि महिला कोलकाता के उत्तरी उपनगर बैरकपुर में अपने प्रेमी के साथ रह रही है। जब पति और परिवार के अन्य लोग वहां पहुंचे तो महिला के प्रेमी ने उन्हें धमकी दी और तलाक का केस करने की बात कही।

पुलिस कर रही है जांच

पति की शिकायत के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है और जल्द ही इस मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Rohini Oberoi

Related News