दहेज का काला खेल: बहू को कमरे में बंद कर छोड़ा सांप, उसके बाद... बहन ने सुनाई ससुरालियों की करतूत

punjabkesari.in Sunday, Sep 21, 2025 - 10:08 AM (IST)

नेशनल डेस्क : दहेज की मांग पूरी न होने पर ससुराल वालों ने एक महिला को प्रताड़ित करने की हद पार कर दी. आरोप है कि दहेज लोभियों ने बहू को कमरे में बंद कर उसमें एक सांप छोड़ दिया, जिसके काटने से वह गंभीर रूप से बीमार हो गई. पीड़िता का इलाज चल रहा है और उसकी हालत नाजुक बनी हुई है. पुलिस ने पीड़िता की बहन की शिकायत पर पति समेत सात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

दहेज के लिए किया गया प्रताड़ित
यह चौंकाने वाली घटना कर्नलगंज थाना क्षेत्र की है. चमनगंज निवासी रिजवाना ने पुलिस को बताया कि उनकी बहन रेशमा की शादी 19 मार्च 2021 को शाहनवाज खान उर्फ अयान से हुई थी. शादी के कुछ दिनों बाद ही ससुराल वालों ने दहेज के रूप में दो लाख रुपये की मांग शुरू कर दी. रेशमा के परिवार ने डेढ़ लाख रुपये उनके ससुर के बैंक खाते में भेज दिए, लेकिन इसके बाद भी ससुराल पक्ष ने पांच लाख रुपये और मांगे. रेशमा का आरोप है कि पति अयान, सास शमशाद बेगम, ससुर उमर, जेठ इमरान, ननद आफरीन, अमरीन और समरीन उसे कम दहेज लाने के लिए ताने देते थे और मानसिक व शारीरिक रूप से परेशान करते थे.

कमरे में बंद कर छोड़ा सांप
शिकायत के अनुसार, रेशमा को तीन साल पहले एक बेटी हुई थी. बीते 19 सितंबर की रात ससुराल वालों ने रेशमा को उसकी बेटी से अलग कर एक कमरे में बंद कर दिया. अगले दिन सुबह लगभग पांच बजे रेशमा ने अपने बिस्तर पर एक काला सांप देखा, जिसने उसके दाहिने पैर में काट लिया. रेशमा के चीखने-चिल्लाने पर ससुराल वालों ने दरवाजा खोला, जिसके बाद वह किसी तरह भागकर अपने मायके पहुंची. वहां से उसे पहले उर्सुला और फिर एलएलआर अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है.

पुलिस ने मामला किया दर्ज, जांच जारी
पीड़िता की बहन रिजवाना की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 85 (महिला के प्रति क्रूरता), 110 (गैर इरादतन हत्या का प्रयास), 115(2) (स्वेच्छा से चोट पहुंचाना), 291 (पशु के प्रति लापरवाही से मानव जीवन संकट में डालना) और दहेज प्रतिषेध अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस का कहना है कि पीड़िता का इलाज चल रहा है और उसके ठीक होने के बाद बयान दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Shubham Anand

Related News