गुरुद्वारा में तलाकशुदा प्रेमिका को माथा टेकने बुलाया....और हुआ कुछ ऐसा कि जान से मार डाला
punjabkesari.in Wednesday, Aug 07, 2024 - 11:43 AM (IST)
नेशनल डेस्क: एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया। लुधियाना के गिल रोड पर रेलवे लाइनों के पास एक महिला जिसकी पहचान संदीप कौर के तौर पर हुई इसकी गला रेतकर हत्या कर दी जिसके बाद कमिश्नरेट पुलिस ने महज छह घंटे में मामला सुलझा लिया है। पुलिस ने आरोपी जसवीर सिंह उर्फ जस्सी को गिरफ्तार किया है, जो संदीप का प्रेमी था। पुलिस ने जस्सी के कब्जे से हत्या में इस्तेमाल किया गया चाकू, उसकी कार और संदीप की स्कूटी भी बरामद कर ली है।
जस्सी और संदीप कौर पिछले 10 वर्षों से एक-दूसरे को जानते थे। संदीप की एक 13 साल की बेटी थी। पुलिस ने कहा कि आरोपी शादीशुदा भी है और उसके दो बच्चे हैं। जस्सी को शक था कि संदीप किसी अन्य व्यक्ति के साथ अवैध संबंध में है और वह कनाडा जाना चाहती थी, जिसे जस्सी स्वीकार नहीं कर पा रहा था। इसी विवाद के चलते दोनों में झगड़ा चल रहा था।
पुलिस ने जब इलाके के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखी तो जस्सी की पहचान की और उसे गिरफ्तार कर लिया। एडीसीपी 2 देव सिंह ने बताया कि जस्सी और संदीप का सोशल मीडिया के जरिए दोस्ताना संबंध था, और दोनों के बीच अवैध संबंध भी थे। हालांकि जस्सी को संदीप की शादी का पता था, फिर भी उसने संदीप से संबंध बनाए रखे। संदीप का तलाक सात साल पहले हो चुका था, और जस्सी ने उसके बावजूद किसी और जगह शादी कर ली थी।
पिछले कुछ समय से जस्सी को संदीप के किसी अन्य युवक से संबंध होने का शक था और वह कनाडा जाने की योजना को लेकर भी चिंतित था। संदीप ने रविवार को गुरुद्वारा साहिब माथा टेकने का कार्यक्रम बनाया था, और उसने जस्सी के साथ मुलाकात की योजना बनाई थी। इस मुलाकात के दौरान कनाडा जाने के मुद्दे पर दोनों के बीच विवाद हुआ। जस्सी ने संदीप को अपनी कार में बैठाकर गिल रोड रेलवे लाइनों के पास ले गया, जहां दोनों के बीच झगड़ा हुआ। जस्सी ने बहस के दौरान संदीप का गला रेतकर उसकी हत्या कर दी और शव वहीं फेंककर फरार हो गया।