बेंगलुरु एयरपोर्ट में चेकिंग के नाम पर उतरवाए महिला के कपड़े, बोली- जिस तरह लोग देख रहे थे...

punjabkesari.in Wednesday, Jan 04, 2023 - 11:08 AM (IST)

नेशनल डेस्क: बेंगलुरु एयरपोर्ट पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एक महिला ने सवाल खड़े किए हैं। कृष्णा गढ़वी नाम की महिला ने ट्वीट किया कि बेंगलुरु एयरपोर्ट पर सुरक्षा जांच के दौरान मुझसे शर्ट उतारने को कहा गया। महिला ने बताया कि सुरक्षा चौकी पर सिर्फ अंडर गार्मेंट्स पहनकर खड़ा रहना बहुत ही अपमानजनक है और जिस तरह लोग देख रहे थे वैसी अटेंशन तो कोई महिला नहीं चाहेगी। कृष्णा गढ़वी ने कहा कि एयरपोर्ट एक महिला को स्ट्रिप करने की क्या जरूरत पड़ गई।

PunjabKesari

महिला के ट्वीट पर बेंगलुरु एयरपोर्ट की ओर से रिप्लाई भी आया है। एयरपोर्ट ने लिखा- नमस्ते कृष्णा, हमें आपको हुई परेशानी के लिए गहरा खेद है और ऐसा नहीं होना चाहिए था। हमने इस मामले को अपनी संचालन टीम के सामने रखा है और इसे CISF (केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल) द्वारा प्रबंधित सुरक्षा टीम को भी भेज दिया है, इस मामले में अधिक जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Recommended News

Related News