महिला ने बीच सड़क में कर दिया ऐसा कांड, सस्पेंड हो गया पुलिसकर्मी पति

punjabkesari.in Tuesday, Apr 01, 2025 - 01:17 PM (IST)

नेशनल डेस्क. पुलिस विभाग ने महिला के खिलाफ केस दर्ज करने के बाद उसके पुलिसकर्मी पति को सस्पेंड कर दिया है, जिसने सेक्टर-20 के गुरुद्वारा चौक पर सड़क पर डांस करके रील बनाई थी। महिला का डांस वीडियो वायरल हो गया था और जांच में यह सामने आया कि महिला का डांस वीडियो उसके पति अजय कुंडू के सोशल मीडिया अकाउंट से अपलोड किया गया था। इसके बाद पुलिसकर्मी पति की लापरवाही को लेकर यह कार्रवाई की गई है।

PunjabKesari

इससे पहले सेक्टर-20 स्थित पुलिस कॉलोनी की निवासी महिला ज्योति और उसकी भाभी पूजा के खिलाफ भी केस दर्ज किया गया था। पूछताछ के दौरान दोनों महिलाओं ने बताया कि वे मंदिर पूजा करने गई थीं और मंदिर से लौटते समय उन्होंने हरियाणवी गाना लगाकर रील बनाई थी।

20 मार्च की घटना

यह मामला 20 मार्च का है, जब हेड कांस्टेबल जसबीर ने सेक्टर-34 पुलिस थाने में शिकायत दी थी कि महिला ने सेक्टर-20 स्थित गुरुद्वारा चौक पर सड़क के बीच नाचना शुरू कर दिया था। महिला का एक साथी उसका डांस शूट कर रहा था। महिला जेब्रा क्रॉसिंग पर खड़े वाहनों के सामने डांस कर रही थी और उसके फोन में एक हरियाणवी गाना बज रहा था। इस पर पुलिस ने महिला के खिलाफ मामला दर्ज किया।

पूछताछ और जमानत

PunjabKesari

इसके बाद पुलिस ने दोनों महिलाओं को थाने बुलाया और उनसे पूछताछ की। पूछताछ के बाद उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया। अब महिला के डांस वीडियो के मामले में पुलिसकर्मी पति अजय कुंडू की लापरवाही को लेकर उसे सस्पेंड कर दिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Parminder Kaur

Related News