महिला पत्रकार ने नहीं लगाई थी बिंदी, संभाजी भिड़े ने बात करने से किया इनकार

punjabkesari.in Thursday, Nov 03, 2022 - 09:08 AM (IST)

नेशनल डेस्क: दक्षिणपंथी नेता संभाजी भिड़े एक बार फिर से सुर्खियों में है। दरअसल उन्होंने एक महिला पत्रकार से सिर्फ इसलिए बात करने से इनकार कर दिया क्योंकि उसने बिंदी नहीं लगाई थी। अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाले संभाजी ने कहा कि एक महिला भारत माता जैसी होती है, ऐसे में बिंदी न लगाकर उन्‍हें विधवा की तरह नहीं दिखना चाहिए। संभाजी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

 

वायरल वीडियो पर महाराष्‍ट्र राज्‍य महिला आयोग ने इस पर संज्ञान लिया है। महिला आयोग ने संभाजी भिड़े को नोटिस जारी कर इश पर स्‍पष्‍टीकरण मांगा है। वहीं इस मामले में महिला पत्रकार ने कहा कि वह बिंदी लगाती हैं या नहीं यह उनकी मर्जी है, क्‍योंकि वह एक लोकतांत्रिक देश में रह रही हैं। संभाजी भिड़े बुधवार को महाराष्‍ट्र के मुख्‍यमंत्री एकनाथ शिंदे से मुलाकात करने मंत्रालय पहुंचे थे।

 

मंत्रालय के बाहर संभाजी भिड़े एक टीवी चैनल की महिला पत्रकार से यह कहते हुए दिख रहे हैं कि आप पहले माथे पर बिंदी लगाकर आइए तब मेरा बयान लीजिए, इसके साथ ही उन्‍होंने महिला पत्रकार से बात करने से इनकार कर दिया। महिला से बात करने के इनकार पर संभाजी ने कहा कि महिला भारत माता की तरह होती हैं, ऐसे में बिंदी न लगाकर उन्‍हें विधवा की तरह नहीं दिखना चाहिए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Related News