''विदेशी माल'' का रेट ''रशियन'' से भी रखा था कम, महिला को देख पुलिस के उड़ गए होश
punjabkesari.in Thursday, Apr 03, 2025 - 12:50 PM (IST)

नेशनल डेस्क: बिहार के बेगूसराय में एक महिला ने शराब तस्करी के अवैध धंधे में अपना नाम कमा लिया था। लेकिन एक दिन उसकी यह अवैध गतिविधियां पुलिस के ध्यान में आ गईं और उसके घर पर छापेमारी कर 42 कार्टन विदेशी शराब बरामद की गई। यह शराब रशियन वोदका से भी सस्ती थी। पुलिस को इस बारे में खुफिया सूचना मिली थी, जिसके आधार पर यह कार्रवाई की गई। इस मामले में महिला को गिरफ्तार कर लिया गया, लेकिन उसका पति और उसके सहयोगी फरार होने में सफल रहे। बिहार में शराबबंदी के बावजूद अवैध शराब की तस्करी अब एक बड़ा मुद्दा बन चुका है। बेगूसराय में एक महिला द्वारा विदेशी शराब तस्करी करने का मामला सामने आया है, जिसने पुलिस को चौंका दिया। उत्पाद थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि गांधी टोला इलाके में अवैध शराब का कारोबार हो रहा है। पुलिस ने इस सूचना पर कार्रवाई करते हुए सीता देवी के घर पर छापा मारा। रशियन वोदका का दाम विदेशी शराब का रेट के मुकाबले काफी कम था।
42 कार्टन शराब बरामद, महिला तस्कर गिरफ्तार
पुलिस ने सीता देवी के घर से 42 कार्टन विदेशी शराब बरामद की। शराब का बाजार मूल्य करीब 5 लाख रुपये बताया जा रहा है। खास बात यह थी कि यह शराब रशियन वोदका से भी सस्ती थी। पुलिस को यह पता चला कि सीता देवी और उसका पति नीरज पासवान तथा उनके साथी देवनंदन साह मिलकर इस तस्करी का धंधा चला रहे थे। पुलिस को देख दोनों पुरुष तस्कर फरार हो गए, लेकिन सीता देवी को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया।
शराब तस्करी के नेटवर्क का खुलासा
सीता देवी की गिरफ्तारी के बाद अब पुलिस यह जांच कर रही है कि यह शराब कहां से आई थी और इसमें और कौन लोग शामिल हैं। उत्पाद थाना के इंस्पेक्टर का कहना है कि लगातार अवैध शराब के कारोबार के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। इसके अलावा तीन अन्य लोग भी अलग-अलग थाना क्षेत्रों से गिरफ्तार किए गए हैं, जो इस अवैध कारोबार में शामिल थे।
महिला तस्करों का बढ़ता असर
इस मामले ने यह साफ कर दिया है कि शराब तस्करी में महिलाएं भी शामिल हो रही हैं, जो पहले पुरुषों के द्वारा संचालित कारोबार में अपनी हिस्सेदारी बना रही हैं। सीता देवी के जैसे महिला तस्करों के मामलों में वृद्धि यह बताती है कि इस अवैध कारोबार को रोकने के लिए और कड़ी कार्रवाई की जरूरत है।
जमुई में बाइक से शराब तस्करी
इसी बीच जमुई जिले से भी शराब तस्करी का एक और मामला सामने आया। पुलिस ने शराब तस्कर सूरज झा को गिरफ्तार किया, जो झारखंड से शराब लाकर जमुई जिले में बेचने का काम कर रहा था। पुलिस ने उसे बाइक से पकड़ लिया और उसके पास से शराब बरामद की। सूरज झा डिलीवरी बॉय बनकर शराब की तस्करी करता था, और पुलिस ने उसकी बाइक भी जब्त कर ली।