momos: मोमोज खाने के कारण एक महिला की मौत,  मेयोनीज और चटनी विषाक्त!

punjabkesari.in Wednesday, Oct 30, 2024 - 02:41 PM (IST)

नेशनल डेस्क:  हैदराबाद के बंजारा हिल्स इलाके से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां मोमोज खाने के कारण एक महिला की मौत हो गई और लगभग 20 लोग फूड पॉइजनिंग का शिकार हो गए। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह हादसा मोमोज में किसी जहरीले पदार्थ या खराब सामग्री की वजह से हुआ हो सकता है। इस घटना ने इलाके में डर का माहौल बना दिया है, और स्वास्थ्य अधिकारियों ने तुरंत मोमोज के उस स्टॉल को सील कर दिया है, जहां से ये मोमोज खरीदे गए थे।

31 वर्षीय रेशमा बेगम, उनके बच्चे और सिंगदकुंता बस्ती के कई अन्य लोगों ने उसी स्टॉल से मोमोज खाए थे। अगले दिन सभी में उल्टी और दस्त के लक्षण दिखने लगे, जिसके चलते उन्हें इलाज के लिए बंजारा हिल्स के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया। रेशमा बेगम की स्थिति बिगड़ने पर उन्हें निजाम इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (एनआईएमएस) में ले जाया गया, लेकिन वहां उनकी मौत हो गई। अधिकारियों का मानना है कि मोमोज के साथ परोसी गई मेयोनीज और चटनी भी विषाक्त हो सकती हैं।

पुलिस के अनुसार, रेशमा और उनकी 12 और 14 साल की बेटियों ने 25 अक्टूबर को एक स्ट्रीट वेंडर से मोमोज खाए थे। इसके बाद तीनों में गंभीर फूड पॉइजनिंग के लक्षण दिखने लगे, लेकिन शुरुआत में उन्होंने इसे मामूली समझा और अस्पताल नहीं गए।

ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम के खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने पुलिस के साथ मिलकर खैरताबाद के चिंतल बस्ती से संबंधित स्ट्रीट वेंडर को ढूंढ निकाला, जो बिहार के रहने वाले हैं। पुलिस ने उनके खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया है और पाया कि इलाके के कम से कम 20 अन्य निवासी भी उसी स्टॉल से मोमोज खाने के बाद फूड पॉइजनिंग का शिकार हुए हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News