राजस्थान : जंगली भालू ने किया महिला पर हमला, उपचार के दौरान महिला की हुई मौत हुई मौत

punjabkesari.in Sunday, Dec 01, 2024 - 09:47 PM (IST)

नेशनल डेस्क : राजस्थान के पाली जिले के सिरियारी थाना क्षेत्र में रविवार सुबह भालू के हमले में 35 वर्षीय एक महिला की मौत हो गई। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। थानाधिकारी गीता सिंह ने बताया कि जूनी फुलाद गांव के जंगल में लकड़ियां तोड़ने गई संतोष देवी (35) पर भालू ने अचानक हमला कर दिया। उन्होंने बताया कि हमले में महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी।

सिंह ने बताया कि घायल महिला को अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। अस्पताल के एक चिकित्सक के अनुसार, भालू ने महिला की खोपड़ी व नाक तोड़ दी थी और उसकी आंखें बाहर निकाल दी थी। चिकित्सक ने बताया कि महिला के पेट और गर्दन पर भी गहरे घाव थे। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया और इस संबंध में मुकदमा दर्ज कर लिया गया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News