चाय पीते ही महिला को हुई गंभीर बीमारी, रात में आंखें बंद करने के लिए करना पड़ता है ये काम
punjabkesari.in Tuesday, Oct 07, 2025 - 05:36 PM (IST)

नेशनल डेस्क : स्कॉटलैंड की 30 वर्षीय करीना व्हाइट ने बेटी मैकेंजी को जन्म देने के 10 दिन बाद एक अजीब अनुभव किया। 8 अगस्त को प्रसव के कुछ सप्ताह बाद, चाय पीते समय उनके होंठ सुन्न हो गए और चेहरे का बायां हिस्सा काम करना बंद कर गया। शुरुआत में उन्हें लगा कि यह एलर्जी या स्ट्रोक हो सकता है।
बेल्स पाल्सी (Bells Palsy) की पहचान
डॉक्टरों ने जांच के बाद बेल्स पाल्सी होने की पुष्टि की। यह एक ऐसी स्थिति है जिसमें चेहरे के एक तरफ अस्थायी कमजोरी या लकवा आ जाता है। इस बिमारी के समाधान के लिए करीना को पांच दिनों तक स्टेरॉयड थेरेपी दी गई।
दैनिक जीवन में कठिनाई
- पानी पीते समय होंठों को भींचना पड़ता है।
- सोते समय बाईं आंख पर टेप लगाना आवश्यक।
- बोलते समय तुतलाहट महसूस होती है।
- पहले दो हफ़्तों तक खाना खाने में भी कठिनाई रही।
धीरे-धीरे आ रहा सुधार
करीना ने बताया कि अब वह पानी और खाना सही से ले पा रही हैं। बाएं होंठ में हल्की हलचल शुरू हो गई है। आंखों में जलन अभी भी रहती है, इसलिए आई ड्रॉप्स और दिन में कभी-कभी उंगली से पलकों को बंद करना पड़ता है।
यह भी पढ़ें - इस ब्लड ग्रुप वाले लोगों को 60 साल से पहले ब्रेन स्ट्रोक का सबसे ज्यादा खतरा रहता है, रिसर्च में हुआ बड़ा खुलासा
दृढ़ता और जागरूकता
करीना का कहना है कि डॉक्टरों ने बताया कि वह पूरी तरह ठीक हो जाएंगी, लेकिन मन में डर बना रहता है। इसके बावजूद वह दूसरों को जागरूक करने और उम्मीद देने के लिए अपने अनुभव को साझा कर रही हैं। करीना ने अपने लकवाग्रस्त चेहरे का फुटेज टिकटॉक पर भी साझा किया ताकि लोग इस दुर्लभ स्थिति के बारे में जान सकें और प्रभावित लोग हिम्मत न हारें। यह कहानी नई माताओं के लिए चेतावनी और प्रेरणा दोनों है कि शारीरिक बदलाव और स्वास्थ्य समस्याओं से घबराना नहीं चाहिए, बल्कि समय पर डॉक्टर से सलाह लेना जरूरी है।