बेंगलुरु में पीजी में घुसकर युवती की बेरहमी से हत्या..
punjabkesari.in Wednesday, Jul 24, 2024 - 03:23 PM (IST)
नेशनल डेस्क: बेंगलुरु के कोरमंगला में एक पेइंग गेस्ट आवास में 22 वर्षीय एक महिला का गला कटा हुआ मृत पाया गया। पुलिस ने कहा कि मृतक, बिहार की कृति कुमारी, एक निजी कंपनी में काम करती थी और कोरमंगला में वीआर लेआउट में एक आवास में रहती थी। संदिग्ध व्यक्ति मंगलवार रात 11.10 से 11.30 बजे के बीच चाकू लेकर पीजी परिसर में घुस गया। तीसरी मंजिल पर एक कमरे के पास उसने कृति पर हमला कर दिया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
दक्षिण पूर्व डिवीजन की डीसीपी सारा फातिमा के साथ कोरमंगला पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी युवक की तलाश कर रही है। उन्हें संदेह है कि वारदात किसी परिचित ने ही की है। सारा फातिमा ने कहा, "एक आरोपी ने उस आवास में प्रवेश किया जहां वह रह रही थी, और उसका गला काट दिया, जिसके बाद उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हम हत्या के पीछे के मकसद की जांच कर रहे हैं। आरोपी की पहचान कर ली गई है और हम उसका पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं।"