पैर नहीं थे तो हाथों से किया कमाल, 19.65 सेकंड तक स्केटबोर्ड पर संतुलन बनाकर तोड़ा रिकॉर्ड
punjabkesari.in Wednesday, Jul 31, 2024 - 03:44 PM (IST)
नेशनल डेस्क. कैलिफोर्निया की मॉडल और पैरालंपिक एथलीट कान्या सेसर ने बिना पैरों के स्केटबोर्ड पर हाथों के सहारे सबसे लंबे समय तक खड़े रहने का गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है। कान्या ने स्केटबोर्ड पर हाथों के बल संतुलन बनाए रखते हुए 19.65 सेकंड तक खड़ा रहकर यह रिकॉर्ड तोड़ा है। कान्या ने इस उपलब्धि पर खुशी जाहिर करते हुए कहा- "यह मेरे लिए अविश्वसनीय पल है।"
बता दें कान्या सेसर 31 साल की हैं। उनका जन्म कैलिफोर्निया में हुआ। पैरालंपिक एथलीट के जन्म से ही पैर नहीं हैं लेकिन उनकी अडिग भावना और अथक मेहनत ने उन्हें कई क्षेत्रों में सफलता दिलाई है। कान्या ने विभिन्न पैरालंपिक खेलों में भाग लिया है और कई प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा दिखाई है। हाल ही में कान्या ने गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है। उन्होंने 19.65 सेकंड तक बिना रुके स्केटबोर्ड पर हाथों के सहारे संतुलन बनाए रखने का रिकॉर्ड तोड़ा है।
एक सफल मॉडल
कान्या एक सफल मॉडल भी है। उनकी मॉडलिंग ने उन्हें फैशन उद्योग में भी एक खास जगह दिलाई है।