ISI  प्रमुख हैं वाजपेयी के फैन, कहा-काश ! पाकिस्तान में भी होता कोई एेसा प्रधानमंत्री

punjabkesari.in Tuesday, May 22, 2018 - 02:48 PM (IST)

इस्लामाबादः भारत के अलावा पूरी दुनिया में ही नहीं बल्कि दुश्मन देश में  भी पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के कद्रदान हैं । इसका खुलासा उस समय हुआ जब पाकिस्तानी खुफिया एजैंसी  ISI  के पूर्व प्रमुख असद दुर्रानी ने अटल बिहार की प्रशंसा करते हुए कहा कि काश ! पाकिस्तान में भी अटल बिहारी वाजपेयी जैसा कोई प्रधानमंत्री होता।

खुफिया एजैंसियों और उनके कारनामों पर आधारित किताब 'Spy Chronicles RAW, ISI and the Illusion of Peace' में दुर्रानी और भारतीय खुफिया एजेंसी रॉ के पूर्व प्रमुख एएस दुलत की बातचीत छापी है। किताब के लिए हुई इस बातचीत को पत्रकार आदित्य सिन्हा ने मॉडरेट किया है।

इस बातचीत के दौरान ISI के पूर्व प्रमुख दुर्रानी ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की तारीफ में खूब कसीदे पढ़े। उन्होंने कहा, 'हमें खुशी होती अगर वाजपेयी जैसा कोई शख्स पाकिस्तान में प्रधानमंत्री बनता। कवि, दार्शनिक, वह हमारे लिए एक अच्छे प्रधानमंत्री साबित होते। '


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News