Winter Weather: 23 राज्यों में अगले 7 दिन कड़ाके की सर्दी का अलर्ट, 27 और 28 दिसंबर के बीच बारिश और बर्फबारी
punjabkesari.in Tuesday, Dec 24, 2024 - 08:25 AM (IST)
नेशनल डेस्क: उत्तर भारत समेत देश के कई हिस्सों में सर्दी का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने अगले सात दिनों के लिए बारिश, बर्फबारी और घने कोहरे की चेतावनी जारी की है। हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी का सिलसिला जारी है, जबकि मैदानी इलाकों में बारिश और शीतलहर ने ठंड को और तीखा कर दिया है।
किन राज्यों पर असर?
दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, मध्य प्रदेश, बिहार और झारखंड समेत 23 राज्यों में अगले सात दिनों तक कड़ाके की सर्दी का अलर्ट जारी किया गया है। उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर के ऊंचे इलाकों में भारी बर्फबारी की संभावना है।
मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के कारण 27 और 28 दिसंबर के बीच उत्तर पश्चिमी भारत और हिमालयी क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है। वहीं, राजस्थान, मध्य प्रदेश और पश्चिमी उत्तर प्रदेश जैसे इलाकों में अगले तीन से चार दिनों तक गरज के साथ ओलावृष्टि और बारिश के आसार हैं।
देश के पहाड़ी क्षेत्रों में दर्ज किया गया न्यूनतम तापमान (<0 डिग्री सेल्सियस) 0830 बजे IST, 23.12.2024
— India Meteorological Department (@Indiametdept) December 23, 2024
Observed Minimum Temperature (< 0°C) over the Hills of the country at 0830 Hrs IST, 23.12.2024 #IMD #WeatherUpdate #Weather #coldwave #winters #IMDweatherforecast… pic.twitter.com/YLdA4wGynB
बर्फबारी और शीतलहर का असर
हिमाचल प्रदेश के शिमला, कुल्लू और मनाली समेत कई इलाकों में भारी बर्फबारी हो रही है। शिमला में सीजन की दूसरी बर्फबारी के बाद सड़कों पर करीब तीन इंच बर्फ जम चुकी है। उत्तराखंड में बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री और हेमकुंड साहिब जैसे स्थान बर्फ की चादर में ढक गए हैं। जम्मू-कश्मीर में शीतलहर के कारण ठंड का प्रकोप चरम पर है, जिससे जनजीवन प्रभावित हो रहा है।
रबी की फसलों को लाभ
दिल्ली और राजस्थान समेत उत्तर भारत के कई हिस्सों में हो रही ठंड और बारिश ने रबी की फसलों को फायदा पहुंचाया है। इस समय होने वाली मावठ (सर्दियों की बारिश) असिंचित भूमि पर उगाई जाने वाली फसलों के लिए फायदेमंद मानी जाती है।
ठंड और कोहरे की चेतावनी
मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में घने कोहरे और शीतलहर की चेतावनी दी है। इससे ठंड और बढ़ने की संभावना है। विभाग ने बताया है कि 31 दिसंबर तक देश के कई हिस्सों में बारिश और बर्फबारी का सिलसिला जारी रहेगा। पहाड़ी इलाकों में जहां पर्यटक बर्फबारी का आनंद ले रहे हैं, वहीं मैदानी इलाकों में बारिश के कारण गलन भरी ठंड का प्रकोप बढ़ता जा रहा है।
और भी पढ़ें-
बारिश के बाद भी दिल्ली में प्रदूषण से राहत नहीं, AQI की स्थिति में कोई सुधार नहीं