नए संसद भवन में होगा संसद का शीतकालीन सत्र, जानिए क्या कहा अधिकारियों ने

punjabkesari.in Wednesday, Aug 10, 2022 - 01:32 AM (IST)

नई दिल्लीः नए संसद भवन के शेष कार्य को पूरा करने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं ताकि वहां शीतकालीन सत्र आयोजित किया जा सके। यह जानकारी अधिकारियों ने दी। अधिकारियों ने कहा कि नए भवन में मिर्जापुर के हाथ से बुनी कालीन और मध्य प्रदेश व राजस्थान के पत्थरों का प्रयोग किया जा रहा है। 

उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र से टीकवुड फर्नीचर आ गया है, जबकि अंदरूनी और फर्श पर काम शुरू हो गया है। पिछले हफ्ते, सरकार ने लोकसभा को बताया था कि नई संसद भवन परियोजना का 70 प्रतिशत काम पूरा हो गया है और काम पूरा होने की लक्षित तिथि नवंबर 2022 है। 

सूत्रों ने कहा कि इस परियोजना के राष्ट्रीय महत्व को देखते हुए समय सीमा बढ़ाने की अभी कोई योजना नहीं है। घटनाक्रम की जानकारी रखने वाले अधिकारियों ने मीडिया को बताया, ‘‘हम संसद के नए भवन में शीतकालीन सत्र सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं।'' 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Recommended News

Related News