मेरे बच्चे के चीथड़े उड़ गए…विंग कमांडर नामांश स्याल की मौत से सदमें में परिवार फूट-फूट कर रोया
punjabkesari.in Saturday, Nov 22, 2025 - 12:50 PM (IST)
नेशनल डेस्क: दुबई एयर शो के दौरान भारत के स्वदेशी लड़ाकू विमान तेजस का क्रैश हो गया, जिसमें भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर नामांश स्याल शहीद हो गए। 37 वर्षीय नामांश हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के निवासी थे। उनके निधन की खबर ने उनके गांव और पूरे जिले में गहरा शोक फैला दिया।
गांव में मातम, परिवार में अपूरणीय नुकसान
नामांश के पैतृक गांव पटियालकर में शुक्रवार शाम से ही लोग उनके घर पहुंचने लगे। परिवार और गांव वाले पूरे रात उनके दुख में शामिल रहे। वीडियो और तस्वीरों में देखा गया कि घर की महिलाएं फूट-फूट कर रो रही थीं। एक महिला कह रही थी, “मेरे बच्चे के चीथड़े उड़ गए,” हालांकि उनका शहीद से सम्बन्ध स्पष्ट नहीं है। विंग कमांडर के चाचा जोगिंदर नाथ स्याल ने बताया कि दोपहर लगभग 3 बजे उनके भाई ने उन्हें दुर्घटना की जानकारी दी। नामांश की शादी 2014 में हुई थी और उनकी एक सात साल की बेटी आर्या है। उनके ब्रदर-इन-लॉ रमेश कुमार ने कहा कि नामांश पदोन्नति के कगार पर थे और 34 साल की उम्र में स्क्वाड्रन लीडर के रूप में सेवा दे रहे थे।
#WATCH | Kangra, Himachal Pradesh: Joginder Nath Sayal, uncle of the deceased pilot, says, "I got a call from my brother around 3 pm, and he told me about the crash... He was my brother's son. He got married in 2014 and has a daughter..." https://t.co/TEtxhaWyc4 pic.twitter.com/gGE7k7bPtI
— ANI (@ANI) November 21, 2025
पिता को यू-ट्यूब से पता चला हादसा
नामांश के पिता जगननाथ स्याल ने बताया कि वे दुबई एयर शो का वीडियो यूट्यूब पर खोज रहे थे, तभी उन्हें बेटे के क्रैश होने की खबर मिली। उन्होंने तुरंत अपनी बहू को फोन किया, और कुछ ही समय में वायु सेना के छह अधिकारी घर पहुंचे।
पत्नी और परिवार में गहरा सदमा
नामांश की पत्नी भी वायु सेना में विंग कमांडर हैं और उस समय कोलकाता में ट्रेनिंग पर थीं। बेटे की मौत की खबर सुनकर उनकी मां वीणा स्याल सदमे में चली गईं और किसी से बात नहीं कर रही हैं।
अंतिम संस्कार पैत्रिक गांव में
नामांश की पार्थिव देह दुबई से भारत लाकर उनके पैत्रिक गांव में अंतिम संस्कार किया जाएगा। पिता ने बताया कि अंतिम संस्कार सोमवार या मंगलवार तक संभव है।
तेजस की क्रैश घटना
तेजस क्रैश एयर शो के अंतिम दिन अल मकतूम अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर अभ्यास के दौरान हुआ। विमान का संतुलन बिगड़ गया और वह हवा में गिरते हुए ज़मीन से टकराया। टकराते ही विमान आग के गोले में बदल गया और नामांश स्याल मौके पर ही शहीद हो गए।
नामांश स्याल एक कुशल और अनुभवी पायलट थे। वे अंतर्राष्ट्रीय मंच पर भारत के स्वदेशी लड़ाकू विमान तेजस को पेश करने के लिए दुबई एयर शो में शामिल हुए थे। उनकी बहादुरी और सेवा के कारण भारतीय वायुसेना और देश उन्हें हमेशा याद रखेगा।
