विंग कमांडर अभिनंदन की डिब्रीफिंग पूरी, अब परिवार संग बिताएंगे समय

punjabkesari.in Thursday, Mar 14, 2019 - 07:23 PM (IST)

नेशनल डेस्कः पाकिस्तान में घुसकर उनके लड़ाकू विमान F-16 को मार गिराने वाले भारत के जांबाज विंग कमांडर अभिनंदन की डिब्रीफिंग खत्म हो गई है। इसके बाद उन्हें तीन सप्ताह के लिए छुट्टी पर जाने की सलाह दी गई है।

भारतीय वायुसेना ने अभिनंदन की डिब्रीफिंग पूरी कर ली है। इस दौरान विंग कमांडर अभिनंदन ने पाकिस्तानी कैद में बिताए अपने अनुभव सुनाए। जहां उन्हें बेहद मानसिक यातना भी दी गई थी।

पाकिस्तान की कैद से छूटने के बाद विंग कमांडर अभिनंदन को दिल्ली में रिचर्स और रेफरल अस्पताल  में चेकअप और उपचार के लिए रखा गया था। अब विंग कमांडर को तीन सप्ताह की छुट्टी अपने परिवार के साथ समय बिताएंगे।

सेना के अस्पताल में इलाज के दौरान रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल समेत कई बड़े नेताओं और अधिकारियों ने विंग कमांडर अभिनंदन से मुलाकात की थी।  

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News