बालाकोट एयर स्ट्राइक के हीरो विंग कमांडर अभिनंदन का प्रमोशन, भारतीय वायुसेना में बने ग्रुप कैप्टन

punjabkesari.in Thursday, Nov 04, 2021 - 09:45 AM (IST)

नेशनल डेस्क: भारतीय वायु सेना ने बुधवार को मिग 21 के पायलट विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान को ग्रुप कैप्टन के पद पर पदोन्नत किया। अभिनंदन को फरवरी 2019 में बालाकोट एयर स्ट्राइक में उनकी भूमिका के लिए शौर्य चक्र से सम्मानित किया गया था। बताया गया है कि उनकी पदोन्नति बोर्ड के मानदंडों के अनुसार की गई है। वह इस साल अपना पद ग्रहण करेंगे। ग्रुप कैप्टन भारतीय सेना में एक कर्नल के बराबर होता है।

 

बता दें कि अभिनंदन को एकमात्र ऐसे मिग-21 पायलट होने का श्रेय दिया जाता है जिन्होंने एफ-16 लड़ाकू विमान को मार गिराया था। कमांडर अभिनंदन को फरवरी 2019 में पाकिस्तान में आतंकवादी शिविरों पर एयर स्ट्राइक में उनकी साहसिक भूमिका के लिए वीर चक्र से सम्मानित किया गया है। उन्होंने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) के ऊपर F-16 को मार गिराया था, लेकिन उनके विमान को दुश्मन सेना द्वारा मार गिराए जाने के बाद पाकिस्तानी सेना ने उन्हें बंदी बना लिया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Recommended News

Related News