दुनिया से हारकर मोहब्बत की जंग जीतने इस गांव में आते हैं प्रेमी जोड़े

punjabkesari.in Tuesday, Jun 14, 2016 - 03:50 PM (IST)

जयपुर: भारत-पाकिस्तान सीमा पर एक गांव है बिंजारा। इस गांव में हर साल जून में पांच दिवसीय मेला लगता है। इस मेले की खासियत यह है कि इस मेले देशभर से मोहब्बत करने वाले लोग आते हैं। जो अपनी मोहब्बत को हासिल करना चाहता हैं वे यहां आकर धागा बांधते हैं। यहां आने वाले प्रेमी जोड़ों का कहना है कि यहां धागा बांधने से उनकी मोहब्बत उन्हें मिल जाएगी। दरअसल यहां लैला-मजनूं की मजार है जहां यह मेला लगता है।

 
गांववाले ही करते हैं खाने-पीने का इंतजाम
सिर्फ प्रेमी जोड़े ही नहीं यहां नवविवाहित दंपति भी आते हैं और खुशहाल जीवन की कामना लेकर यहां धागा बांधते हैं। मेले में शामिल होने वालों के रहने और खाने-पीने का इंतजाम खुद गांववाले ही करते हैं। श्रीगंगानगर के अनूपगढ़ के इस गांव में 1960 से यह मेला लगता आ रहा है। करीब 50 हजार जोड़े यहां लैला मजनूं की मजार पर आते हैं। विभाजन से पहले ये इलाका पाकिस्तान में था लेकिन अब भारत में है। 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News