बंगाल में राजनीति पिच पर उतरेंगे सौरव गांगुली? जानिए क्या है ‌BCCI अध्यक्ष के मन की बात

punjabkesari.in Tuesday, Nov 03, 2020 - 03:27 PM (IST)

नेशनल डेस्क: पूर्व भारतीय क्रिकेटर और मौजूदा बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली क्रिकेट की पिच के बाद क्या अब राजनीति के मैदान में भी हाथ आजमाएंगे, इसको लेकर मीडिया में लंबे समय से इस पर काफी चर्चा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सौरव गांगुली को भाजपा पश्चिम बंगाल चुनाव में अपना कप्तान बनाना चाहती है। वहीं गांगुली के मन में क्या है इसको लेकर उन्होंने भाजपा को स्पष्ट बता दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भाजपा ने उनको पार्टी में शामिल होने का ऑफर दिया था लेकिन खबरें हैं कि उन्होंने भाजपा नेतृत्व को बता दिया है कि वह न तो राजनीति में उतरना चाहते हैं और न ही विधानसभा चुनाव के दौरान पार्टी के लिए चुनाव प्रचार करेंगे।

 

द टेलिग्राफ के एक खबर के मुताबिक सौरव गांगुली ने पिछले महीने भाजपा को बताया था कि वे एक्टिव पॉलिटिक्स में शामिल नहीं होना चाहते हैं। सौरव गांगुली ने कहा था कि वह क्रिकेट प्रशासक के तौर पर अपनी भूमिका से खुश हैं। गांगुली के इस बयान के बाद भाजपा ने उन पर ज्यादा दबाव नहीं डाला। हालांकि इस खबर पर न तो सौरव गांगुली और न ही भाजपा की तरफ से कोई आधिकारिक बयान आया है। द टेलिग्राफ की खबर के मुताबिक साल 2019 से भाजपा चाह रही है कि सौरव गांगुली पार्टी में कोई अहम भूमिका निभाएं लेकिन बीसीसीआई अध्यक्ष दूसरी कई जिम्मेदारियों में व्यस्त हैं। बता दें कि हाल ही में हुए एक सर्वे के मुताबिक भाजपा बंगाल में ममता बनर्जी को कड़ी टक्कर दे रही है। हालांकि भाजपा को ऐसे चेहरे की तलाश है जो ममता बनर्जी की अगुआई वाली तृणमूल कांग्रेस को शिकस्त दे सके।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News