जब तक निलंबन वापस नहीं होगा, तब तक धरने पर बैठे रहेंगे: AAP सांसद संजय सिंह
punjabkesari.in Tuesday, Jul 25, 2023 - 07:53 AM (IST)

नई दिल्ली: संसद के मौजूदा सत्र के लिए AAP सांसद संजय सिंह के निलंबन के साथ-साथ मणिपुर मुद्दे पर राज्यसभा के विपक्षी सांसदों का धरना जारी है। AAP सांसद संजय सिंह का कहना है कि जब तक निलंबन वापस नहीं होगा, तब तक धरने पर बैठे रहेंगे। संजय सिंह पर हुई कार्रवाई के विरोध में संसदों ने संसद के बाहर धरना दे दिया. इस प्रदर्शन में AAP सांसद संजय सिंह, संदीप पाठक और सुशील गुप्ता के अलावा TMC से डोला सेन और शांता छेत्री, कांग्रेस से इमरान प्रतापगढ़ी, अमीबेन और जेबी माथेर, CPM से बिनॉय विश्वम, CPI से राजीव के अलावा BRS नेता भी शामिल हुए.
#WATCH दिल्ली: संसद के मौजूदा सत्र के लिए AAP सांसद संजय सिंह के निलंबन के साथ-साथ मणिपुर मुद्दे पर राज्यसभा के विपक्षी सांसदों का धरना जारी है। pic.twitter.com/vuy0UKvZm6
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 25, 2023
बता दें कि मणिपुर में दो महिलाओं के साथ हुई दरिंदगी के मुद्दे पर सोमवार को संसद में जबरदस्त हंगामा हुआ। हंगामे के दौरान AAP सांसद संजय सिंह ने वेल में राज्यसभा सभापति जगदीप धनखड़ की कुर्सी के सामने पहुंचकर विरोध किया जिसके बाद संजय सिंह को सोमवार को उच्च सदन में हंगामा और आसन के निर्देशों का उल्लंघन करने को लेकर वर्तमान मानसून सत्र की शेष अवधि तक के लिए निलंबित कर दिया गया। सभापति जगदीप धनखड़ ने प्रश्नकाल में सिंह को निलंबित करने की घोषणा की। इससे पहले आसन के समीप आए सिंह के नाम का सभापति ने उल्लेख किया।
जिसके बाद विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस' (इंडिया) के घटक दलों के नेता मणिपुर के विषय पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बयान की मांग और आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह के निलंबन के खिलाफ सोमवार को संसद परिसर में धरने पर बैठ गए। ‘इंडिया' के घटक दल के नेताओं का यह धरना पूरी रात चला। वरिष्ठ विपक्षी नेताओं ने बताया कि यह धरना पूरी रात जारी रहा और मंगलवार को भी होगा।