GST Reforms के बाद क्या सस्ता होगा 1 रुपए वाला शैम्पू और 5 रुपए वाला बिस्किट का पैकेट? समझें पूरा कैलकुलेशन

punjabkesari.in Friday, Sep 05, 2025 - 06:20 PM (IST)

नेशनल डेस्क : देशभर में 22 सितंबर से GST 2.0 लागू होने वाली है। इससे आम आदमी को राहत मिलेगी। सरकार ने जीएसटी स्लैब को 4 से घटाकर 2 कर दिया है, जिससे रोजमर्रा की कई चीजें सस्ती हो जाएंगी। इनमें टूथपेस्ट, शैंपू, नमकीन और बिस्किट जैसे उत्पाद शामिल हैं, जिनकी कीमतें काफी कम हो जाएंगी।

ये भी पढ़ें- Shocking! शराबियों ने इस राज्य में तोड़ा रिकॉर्ड, 10 दिनों में पी डाली 826.38 करोड़ रुपये की शराब

 

कितना घटेगा GST?

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा की गई इस बड़ी कटौती के बाद 12% और 18% वाले कई उत्पाद अब 5% के स्लैब में आ गए हैं। उदाहरण के लिए:

  • तेल-शैंपू: 18% से घटकर 5%
  • बिस्किट-नमकीन: 18% और 12% से घटकर 5%

PunjabKesari

छोटे पैकेटों पर कितनी बचत?

GST Rates में कटौती से सीधे तौर पर ग्राहकों को फायदा होगा। इसके बारे में डिटेल में जानते कि 1 रुपये, 5 रुपये और 10 रुपये वाले छोटे उत्पादों पर कितनी बचत होगी:

  • 1 रुपये का शैंपू: पहले 18 पैसे जीएसटी लगता था, अब सिर्फ 5 पैसे लगेगा। बचत: 13 पैसे
  • 5 रुपये की नमकीन: पहले 60 पैसे जीएसटी लगता था (12% स्लैब), अब 25 पैसे लगेगा। बचत: 35 पैसे
  • 10 रुपये की नमकीन: पहले 1.2 रुपये जीएसटी लगता था (12% स्लैब), अब 50 पैसे लगेगा। बचत: 70 पैसे
  • 5 रुपये का बिस्किट: पहले 90 पैसे जीएसटी लगता था (18% स्लैब), अब 25 पैसे लगेगा। बचत: 65 पैसे
  • 10 रुपये का बिस्किट: पहले 1.8 रुपये जीएसटी लगता था (18% स्लैब), अब 50 पैसे लगेगा। बचत: 1.3 रुपये

ये भी पढ़ें- Good News! GST में बदलाव से अब 5-8% सस्ती मिलेंगी लग्जरी गाड़ियां

 

कैसे होगा GST कटौती का फायदा-

जीएसटी में कटौती पैसों में है और सिक्के चलन से बाहर हो चुके हैं, इसलिए कंपनियों के लिए इन छोटे उत्पादों के दाम घटाना मुश्किल होगा। ऐसे में उम्मीद है कि कंपनियां सीधे तौर पर कीमतें कम नहीं करेंगी।

इसका एक दूसरा तरीका यह हो सकता है कि कंपनियां पैकेट में उत्पाद की मात्रा बढ़ा दें। इससे ग्राहकों को भी फायदा होगा और जीएसटी सुधार का फायदा भी दिखेगा। कंपनियां अपनी लागत और मार्जिन के हिसाब से मात्रा में बदलाव कर सकती हैं।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News