पंजाब के हर गांव में होगा एक स्पोर्ट्स स्टेडियम, राज्य को स्वस्थ बनाने के लिए सरकार का बड़ा कदम
punjabkesari.in Tuesday, Nov 18, 2025 - 10:14 PM (IST)
नेशनल डेस्क: पंजाब सरकार ने राज्य को खुशहाल, रंगीन और हेल्दी पंजाब बनाने का वादा किया है, जिसमें स्पोर्ट्स का सबसे बड़ा रोल माना जाता है। इसी दिशा में कदम उठाते हुए सरकार ने पंजाब के 3100 गांवों में 1100 करोड़ रुपये की लागत से स्पोर्ट्स स्टेडियम और ग्राउंड बनाने शुरू कर दिए हैं। सरकार का मानना है कि इस कदम से क्रांति आएगी।
ड्रग एडिक्शन के खिलाफ लड़ाई में स्पोर्ट्स ज़रूरी
पंजाब सरकार ने युवाओं से स्पोर्ट्स से जुड़ने की अपील की और कहा कि अगर पंजाब से लंबे समय से चली आ रही ड्रग्स की बुराई को खत्म करना है, तो स्पोर्ट्स बहुत ज़रूरी हैं। उन्होंने माता-पिता और युवाओं से रिक्वेस्ट की कि वे अपने बच्चों को कम उम्र में ही स्पोर्ट्स ग्राउंड से जोड़ें। उन्होंने इस बात पर ज़ोर दिया कि जो बच्चा एक बार ग्राउंड पर आना शुरू कर देता है, उसे ज़िंदगी भर हेल्थ प्रॉब्लम नहीं होती।
