महंगाई और भी कम होगी! अक्टूबर में 1.1% तक गिरावट आने की उम्मीद, जानें कैसे होगा फायदा

punjabkesari.in Monday, Sep 22, 2025 - 04:36 PM (IST)

नेशनल डेस्क: सरकार द्वारा जीएसटी दरों में कटौती के बाद अब RBI भी आम लोगों को दिवाली का एक और तोहफा देने की तैयारी में है। SBI की एक रिपोर्ट के अनुसार RBI इस महीने ब्याज दरों (रेपो रेट) में कटौती कर सकता है, जिससे बैंक से लोन लेना सस्ता हो जाएगा और EMI का बोझ भी कम होगा।

क्या कहती है SBI की रिपोर्ट?

SBI की रिपोर्ट में कहा गया है कि आरबीआई की मौद्रिक नीति समिति (MPC) की बैठक में 25 बेसिस पॉइंट्स (0.25%) की कटौती की जा सकती है। यह बैठक 29 से 30 सितंबर को होगी और इसका फैसला 1 अक्टूबर 2025 को आएगा। रिपोर्ट के मुताबिक अभी ब्याज दरें घटाना सबसे सही समय है, क्योंकि महंगाई पूरी तरह से नियंत्रण में है।

PunjabKesari

'टाइप 2 एरर' की चेतावनी

SBI की रिपोर्ट में RBI को एक बड़ी चेतावनी भी दी गई है। रिपोर्ट में कहा गया है कि अगर इस बार भी ब्याज दरों में कटौती नहीं की गई, तो 'टाइप 2 एरर' होने का खतरा है। 'टाइप 2 एरर' का मतलब है कि जब कोई सही काम करने का मौका हो, तो उसे न करना। रिपोर्ट के अनुसार RBI के लिए सितंबर में ब्याज दरें घटाना सबसे अच्छा विकल्प है।

कम होगी महंगाई सस्ता होगा लोन

SBI का मानना है कि सितंबर और अक्टूबर में महंगाई दर 2% से भी कम रहने की उम्मीद है। इसके अलावा CPI वित्तीय वर्ष 2027 तक 4% या उससे कम रहने का अनुमान है। अगर GST Reforms सही दिशा में काम करते हैं, तो अक्टूबर में CPI 1.1% तक गिर सकती है, जो साल 2004 के बाद पहली बार होगा। इसका सीधा फायदा आम आदमी को मिलेगा, क्योंकि महंगाई कम होने से उनकी जेब पर पड़ने वाला बोझ कम होगा और ब्याज दरें घटने से लोन सस्ता होगा।

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News